इन 4 राशियों पर क्यों बरसती है मां सरस्वती की खास कृपा?
Kuldeep Sharma
21 Jan 2026
मां सरस्वती की प्रिय राशियां
ज्ञान, कला और अध्यात्म में आगे रहने वाली 4 राशियां, जिन पर मां सरस्वती की विशेष कृपा मानी जाती है।
बसंत पंचमी का महत्व
23 जनवरी 2026 को बसंत पंचमी मनाई जाएगी, जब मां सरस्वती की पूजा से जीवन में विद्या और विवेक का प्रकाश फैलता है.
क्यों खास हैं कुछ राशियां?
ज्योतिष के अनुसार जिन राशियों में ज्ञान, साधना और कला का झुकाव होता है, उन पर मां सरस्वती की विशेष अनुकंपा रहती है.
कर्क राशि- संवेदनशील और आध्यात्मिक
कर्क राशि के लोग भावुक, सेवा भाव वाले और धार्मिक प्रवृत्ति के होते हैं, इसलिए ज्ञान की देवी इन पर कृपा बरसाती हैं.
कर्क राशि की खासियत
समाज सेवा, परिवार और आध्यात्मिक चिंतन कर्क राशि की पहचान है, जो उन्हें सरस्वती कृपा के करीब लाती है.
धनु राशि- ज्ञान का खोजी
गुरु ग्रह की राशि धनु के लोग जिज्ञासु होते हैं और जीवन के गहरे रहस्यों को जानने की कोशिश करते हैं.
धनु और सरस्वती- गुरु और विद्या का योग
धर्म, दर्शन और कला में रुचि के कारण धनु राशि पर मां सरस्वती की कृपा बनी रहती है.
कुंभ राशि- ज्ञान से समाज परिवर्तन
कुंभ राशि के लोग न्यायप्रिय और विचारशील होते हैं, जो अपने ज्ञान से समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं.
मीन राशि- अंतर्ज्ञान और अध्यात्म
मीन राशि को सबसे आध्यात्मिक माना जाता है. इनका गहरा अंतर्ज्ञान मां सरस्वती की कृपा का संकेत है.