नहाने के तुरंत बाद भूलकर भी ना करें ये काम, वरना ये ग्रह कर देंगे तबाह!


Antima Pal
21 Jan 2026

नहाने के बाद शरीर की ऊर्जा होती है संवेदनशील

    हिंदू ज्योतिष और वास्तु शास्त्र के अनुसार नहाने के बाद शरीर की ऊर्जा बहुत संवेदनशील होती है.

ग्रहों की ऊर्जा हो जाती है असंतुलित

    इस समय कुछ गलतियां करने से ग्रहों की ऊर्जा असंतुलित हो जाती है.

ग्रह पड़ सकते हैं कमजोर

    खासकर सूर्य, चंद्रमा जैसे महत्वपूर्ण ग्रह कमजोर पड़ सकते हैं.

आ सकती है कई समस्याएं

    इससे स्वास्थ्य खराब होना, आत्मविश्वास घटना, मानसिक अशांति, आर्थिक नुकसान और तरक्की में रुकावट जैसी समस्याएं आ सकती हैं.

बालों को तुरंत न सुखाएं या कंघी न करें

    ज्योतिष में बाल चंद्रमा का प्रतीक माने जाते हैं. गीले बालों में कंघी करने या उन्हें जोर से सुखाने से चंद्रमा की ऊर्जा प्रभावित होती है

तुरंत सोना या लेटना न शुरू करें

    नहाने के बाद तुरंत बिस्तर पर लेटना या सोना अशुभ माना जाता है.

शीशे के सामने ज्यादा देर न खड़े हों

    कई लोग नहाने के बाद सीधे शीशे के सामने जाकर तैयार होते हैं. वास्तु और ज्योतिष में यह अशुभ है.

नकारात्मक कार्य या बातचीत न करें

    स्नान के बाद शरीर शुद्ध होता है. इस समय झगड़ा, नकारात्मक सोच या गुस्सा करने से बुध और अन्य ग्रह कमजोर पड़ते हैं.

कुछ बातों को ध्यान में रखना जरूरी

    इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखने से ग्रहों की ऊर्जा संतुलित रहती है

More Stories