menu-icon
India Daily

नववर्ष का पहला शुक्रवार इन 5 राशियों के लिए रहेगा अमृत समान, पढ़ें आज का राशिफल

आज 2 जनवरी 2025, शुक्रवार है. आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है, जो शाम 6:53 बजे तक रहेगी. इसके बाद पूर्णिमा शुरू होगी.

Shilpa Shrivastava
नववर्ष का पहला शुक्रवार इन 5 राशियों के लिए रहेगा अमृत समान, पढ़ें आज का राशिफल
Courtesy: IDL

नई दिल्ली: आज 2 जनवरी 2025, शुक्रवार है. आज पौष माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि है, जो शाम 6:53 बजे तक रहेगी. इसके बाद पूर्णिमा शुरू होगी. मृगशिरा नक्षत्र शाम 8:04 बजे तक रहेगा, फिर आर्द्रा नक्षत्र आएगा. दोपहर 1:07 बजे तक शुक्ल योग रहेगा, उसके बाद ब्रह्म योग बनेगा. गर करण सुबह 8:37 बजे तक रहेगा, फिर वणिज करण और शाम के बाद विष्टि करण होगा.

चंद्रमा सुबह 9:25 बजे तक वृषभ में रहेंगे, फिर मिथुन में जाकर गजकेसरी योग बनाएंगे. सूर्य, बुध, शुक्र और मंगल धनु में स्थित हैं. आइए जानें, सभी 12 राशियों के लिए आज का दिन कैसा रहेगा.

मेष: आज आपकी नई परिस्थितियों में ढलने की क्षमता काम के क्षेत्र में आपको आगे बढ़ाएगी. सेहत से जुड़े छोटे संकेतों को नजरअंदाज न करें, समय पर ध्यान देना जरूरी है. पैसे को समझदारी से खर्च करने से आर्थिक स्थिति संतुलित रहेगी.

वृषभ: आज घर के बुजुर्गों की सुरक्षा आपकी प्राथमिकता रहेगी. मानसिक एकाग्रता से सेहत संतुलित बनी रहेगी. धन धीरे-धीरे लेकिन स्थिर रूप से बढ़ेगा. काम पर नेतृत्व की भूमिका निभाते समय धैर्य रखें. किसी खास के साथ यात्रा रिश्ते को मजबूत बनाएगी. 

मिथुन: खुद को माफ करना आपको मानसिक शांति देगा. रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाली चीजें फायदेमंद रहेंगी. आपकी बचत सुरक्षित रहेगी. प्रोफेशनल छवि में सुधार होगा. परिवार में माफी और समझ से रिश्ते मधुर होंगे. 

कर्क: अचानक बनाई गई यात्रा योजना खुशी दे सकती है. सेहत से जुड़ी छोटी परेशानी पर तुरंत ध्यान दें. कर्ज को व्यवस्थित तरीके से संभालना होगा. नई स्किल सीखना करियर में मदद करेगा. पारिवारिक मतभेद सुलझने से राहत मिलेगी. 

सिंह: घर के कागजी काम से जुड़ी उलझन सुलझेगी. गलत आदतों से दूरी बनाना सेहत के लिए अच्छा रहेगा. करियर मार्गदर्शन से दिशा साफ होगी. पारिवारिक संपत्ति से जुड़े मामले सुलझ सकते हैं. परिवार के साथ घूमना यादगार रहेगा. पढ़ाई में फोकस बढ़ेगा.

कन्या: शरीर को साफ रखने से ऊर्जा महसूस होगी. अभी नया लोन लेना सही नहीं है. काम को तेज करने के तरीके उम्मीद के अनुसार काम नहीं करेंगे. यात्रा में स्थानीय कहानियां मजा बढ़ाएँगी. पुराने घर की मरम्मत बेहतर विकल्प है. 

तुला: स्कूल या कॉलेज से जुड़ी यात्रा मन को ताजगी देगी. काम और निजी जीवन में संतुलन से सेहत बेहतर होगी. कर्ज से जुड़े कागज आसानी से पूरे होंगे. नए सर्टिफिकेट करियर में मदद करेंगे. परिवार के इतिहास को जानना अच्छा लगेगा. 

वृश्चिक: बोनस या अतिरिक्त आय से राहत मिलेगी. आराम करने से सेहत सुधरेगी. काम में नई तरकीबें तरक्की दिलाएँगी. घर में समझाने में थोड़ा तनाव हो सकता है. यात्रा में समय का ध्यान रखें. पढ़ाई में धीरे-धीरे सुधार आएगा.

धनु: पढ़ाई में दोहराव जरूरी रहेगा. नियमित हेल्थ चेकअप फायदेमंद होंगे. पार्टी पर खर्च बढ़ सकता है. नौकरी से जुड़ा बड़ा फैसला सामने आ सकता है. नींद सुधारने से घर का माहौल अच्छा रहेगा. पहले से बुकिंग करने से यात्रा आसान होगी.

मकर: पहला घर खरीदने की खुशी मिलेगी. बाहर दौड़ना सेहत के लिए अच्छा है. सैलरी से जुड़े बदलाव सोचने पर मजबूर करेंगे. काम में जिम्मेदारी बढ़ेगी. परिवार को समय देने से शांति बनी रहेगी. पढ़ाई में आत्मविश्वास बढ़ेगा.

कुंभ: दिल से की गई बातचीत रिश्तों को गहरा करेगी. पेट से जुड़ी दिक्कतों में सुधार होगा. रुके हुए पैसे मिल सकते हैं. काम में चुनौतियां रहेंगी. परिवार में स्थान बदलने को लेकर तनाव हो सकता है. सस्ती घर योजनाएँ आकर्षक लगेंगी. 

मीन: साथ में खाना बनाना रिश्तों को मजबूत करेगा. त्वचा की देखभाल जरूरी है. मुनाफे का हिसाब सही रखें. विनम्रता से काम के रिश्ते सुधरेंगे. भावनाएँ आज गहरी रहेंगी. यात्रा में मददगार लोग मिलेंगे. पढ़ाई में मानसिक स्थिरता जरूरी है.