आज गुरुवार को कैसा रहेगा आपका दिन? यहां जानें मेष से मीन तक का राशिफल
राहु का कुंभ राशि में गोचर और केतु का सिंह राशि में स्थित होना एक मजबूत कर्मिक धुरी बनाता है. इसका असर हमारे विचारों, महत्वाकांक्षाओं और अहंकार पर साफ दिखाई देता है.
नई दिल्ली: राहु का कुंभ राशि में गोचर और केतु का सिंह राशि में स्थित होना एक मजबूत कर्मिक धुरी बनाता है. इसका असर हमारे विचारों, महत्वाकांक्षाओं और अहंकार पर साफ दिखाई देता है. इस ग्रह स्थिति के कारण फोकस में बदलाव, अचानक समझ आना और खुद को परखने वाली परिस्थितियां सामने आती हैं. रोजमर्रा की जिंदगी में भले ही बहुत बड़े बदलाव न दिखें, लेकिन अंदरूनी स्तर पर छोड़ने, स्वीकार करने और बदलाव अपनाने की ऊर्जा लगातार काम कर रही है. इसका प्रभाव सभी राशियों पर किसी न किसी रूप में पड़ेगा.
मेष: आज एक ऐसी सच्चाई आपके सामने आ सकती है, जिसे आप पहले नजरअंदाज कर रहे थे. लेकिन आज यह सच्चाई आपको परेशान नहीं करती, बल्कि राहत देती है. राहु आपको जागरूक बनाता है और केतु उस सच्चाई को सहज रूप से स्वीकार करने की शक्ति देता है. सच को मान लेने से मन का बोझ हल्का होगा और भ्रम दूर होगा.
वृषभ: आज आपको अपने आसपास लोगों का सहयोग साफ महसूस होगा. राहु आपको यह दिखाता है कि कौन आपके साथ खड़ा है, और केतु आपकी जिद या अनावश्यक विरोध को दूर करता है. आज सब कुछ अकेले करने की जरूरत नहीं है. दूसरों की मदद स्वीकार करने से मन को सुकून मिलेगा और काम भी आसान लगेगा.
मिथुन: आज कोई छोटा सा काम करते हुए आपको बड़ी समझ मिल सकती है. राहु मन को तेज रखता है और केतु आपको जमीन से जोड़े रखता है. रोजमर्रा के काम भी आज आपके लिए सीख बन सकते हैं. आज आपको एहसास होगा कि कोई भी काम बेकार नहीं होता, हर पल कुछ सिखाता है.
कर्क: आज आप भावनात्मक रूप से हल्का महसूस करेंगे. राहु आपको जीवन का उद्देश्य दिखाता है और केतु पुराने भावनात्मक बोझ को हटाता है. छोटी-छोटी आदतों में सुधार से मन को शांति मिलेगी. बिना किसी बड़े ड्रामे के ही आपके अंदर हीलिंग शुरू हो चुकी है.
सिंह: आज संघर्ष का अंत होता महसूस होगा. जो चीजें बदली नहीं जा सकतीं, उन्हें स्वीकार करने की कला आप सीख रहे हैं. इससे आपकी ऊर्जा वापस लौटेगी और मन शांत होगा. आज शांति और सुकून खुद-ब-खुद आपके पास आएगा.
कन्या: आज अचानक कोई भावनात्मक समझ मिल सकती है. राहु आपको सतर्क बनाता है और केतु बिना ज्यादा सोच-विचार के सच्चाई समझने में मदद करता है. हर बात का जवाब तुरंत ढूँढना जरूरी नहीं, कुछ बातें खुद ही साफ हो जाती हैं.
तुला: आज आप अपने मन की बात कहने का साहस करेंगे. सच बोलने से मन हल्का होगा, भले ही कोई आपकी बात से सहमत न हो. ईमानदारी आज आपको अंदर से शांति देगी.
वृश्चिक: आज आप खुद को नए रूप में पहचानेंगे. पुरानी पहचान से धीरे-धीरे दूरी बनेगी. यह दिन खुद पर भरोसा करने और नए सिरे से शुरुआत करने के लिए बहुत अच्छा है.
धनु: आज सामाजिक बातचीत से ज्यादा आप अपने अंतर्मन की आवाज सुनेंगे. छोटी-सी सोच में बदलाव आपके जीवन को नई दिशा दे सकता है. सुकून वहीं मिलेगा, जहां आप खुद को सही महसूस करें.
मकर: आज आपको यह समझ आएगा कि हर किसी को समझाना जरूरी नहीं है. राहु आपको अलग बनाता है और केतु सफाई देने की इच्छा को कम करता है. खुद को स्वीकार करने से ही शांति मिलेगी.
कुंभ: आज आप जानेंगे कि कब बोलना है और कब चुप रहना है. सही समय पर किया गया काम आपको आत्मविश्वास देगा. आज समझदारी शब्दों में नहीं, बल्कि मौन में छुपी है.
मीन: आज आप बिना ज्यादा सोचे सही फैसले ले पाएंगे. राहु आत्मविश्वास देता है और केतु सीधे कदम उठाने की शक्ति. आज आपकी अंतर्ज्ञान शक्ति बहुत मजबूत रहेगी और वही आपको सही रास्ता दिखाएगी.