menu-icon
India Daily

​​​​​​​Numerology Predictions for 17 December 2023 : अपने जन्मदिन की डेट से जानें, आपके लिए कैसा रहेगा आज का दिन रविवार

Numerology Predictions for 17 December 2023 : आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है, इसके बारे में आप अपने जन्म की तारीख से अनुमान लगा सकते हैं. आइए आचार्य विक्रमादित्य से जानते हैं कि आज का दिन आपके लिए कैसा रहने वाला है. 

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
numerology
Courtesy: freepik

हाइलाइट्स

  • गुरु का आशीर्वाद लें मूलांक 1 के लोग
  • गाय को हरा चारा खिलाएं मूलांक 5 के जातक

Numerology Predictions for 17 December 2023 : आपके जन्मदिन की तारीख आपके बारे में बहुत कुछ बताती है. आपकी जन्म की तारीख से आप अपना मूलांक निकाल सकते हैं. आपका आज का दिन कैसा रहने वाला है इसके बारे में आप अंकज्योतिष के माध्यम से जान सकते हैं. आइए आचार्य विक्रमादित्य से जानते हैं कि आपके लिए आज का दिन कैसा रहने वाला है. 

क्या होता है मूलांक और भाग्यांक?

भाग्यांक निकालने के लिए आपको अपनी जन्मतिथि के सभी अंकों को जोड़ना पड़ता है. उदाहरण के तौर पर अगर आपकी जन्मतिथि ( 13/04/1996) है तो आपको इसके सभी अंक जोड़ने होंगे. (1+3+0+4+1+9+0+6= 24) अब आपको 24 के अंकों का भी योग करना होगा. (2+4=6) इस प्रकार से इस जन्मतिथि वाले व्यक्ति का भाग्यांक (6) होगा. 

ऐसे निकालें मूलांक

मूलांक निकालने के लिए आपको अपने जन्म की तारीख देखनी होगी. अगर आपके जन्म की तारीख 01 से लेकर 09 तक है तो आपका मूलांक वहीं होगा, जिस दिन आपका जन्म हुआ है. उदाहरण के तौर पर 04 तारीख को जन्मे लोगों का मूलांक (4) होगा. वहीं, अगर आपकी जन्म की तारीख दो अंकों में है तो उसके अंकों का योग आपका मूलांक होगा. उदाहण के तौर पर अगर आपके जन्म की तारीख 15 है तो इसके अंकों का योग (1+5=6) होता है तो ऐसे लोगों का मूलांक (6) होगा. वहीं, अगर किसी के जन्म की तारीख 29 है तो इसके अंकों का योग (2+9=11) (11) होगा. ऐसे में मूलांक इन अंकों का भी योग मतलब (1+1=2) (2) होगा. 

मूलांक 1 (महीने की 1, 10, 19,  28 तारीख को जन्म लेने वाले लोग)

आपको धैर्य रखने की जरूरत है. समय की बर्बादी से आपको बचना होगा. कोई नुकसान या दुर्घटना आपको घर के मुद्दों पर अधिक ध्यान देने के लिए मजबूर कर सकती है. आपको किसी यात्रा पर जाना पड़ सकता है. 

उपाय - गुरु का आशीर्वाद आपके लिए फायदेमंद रहेगा.

मूलांक 2  (महीने की 2, 11, 20,29 तारीख को जन्म लेने वाले लोग)

आपको धन मिलने की भी संभावना है. इसका निवेश समझदारी से करें. आपमें से कुछ आज स्वयं को अव्यवस्थित परिस्थितियों में पाएंगे, जिसमें दोस्त आपकी मदद कर सकते हैं. नए विचार आपके करियर में नया मोड़ ला सकते हैं.

उपाय -  चंदन का तिलक लगाएं.

मूलांक 3  (महीने की  3, 12, 21 या 30 को जन्म लेने वाले लोग)

धन का कोई नया स्रोत मिला सकता है इसका सही से प्रयोग करें. आप भावनात्मक तौर पर खुद अलग महसूस करेंगे. घरेलू मामलों को निपटाने का प्रयास करें. 

उपाय-  माता काली की पूजा करें.

मूलांक 4  (महीने की  4, 13, 22, 31 को जन्म लेने वाले लोग)

आपकी ऊर्जा का स्तर बढ़ने से आपको हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त होगी. सांसारिक कार्यों से ऊब सकते हैं. अपने सारे कामों को छोड़कर घूमने या कहीं सैर करने जाने के लिए यह समय शुभ है.

उपाय - चीटियों को आटा खिलाएं.

मूलांक 5  (महीने की  5, 14, 23 को जन्म लेने वाले लोग)

अपने परिवार और दोस्तों के साथ आज कोई प्लान बनाएं. कोई महत्वपूर्ण निर्णय (जैसे किसी कॉन्ट्रैक्ट या कानूनी मामले से सम्बन्धित) लेने के लिए आपको ध्यान देने की आवश्यकता है.

उपाय - गाय को हरा चारा खिलाएं

मूलांक 6  (महीने की  6, 15, 24 को जन्म लेने वाले लोग)

अपने जीवनसाथी या किसी महत्वपूर्ण व्यक्ति के साथ कला या संगीत के प्रति अपना उत्साह साझा करें. आज आप कुछ ऐसा काम करने वाले हैं जो पहले से निर्धारित नहीं होगा, इसलिए थोड़ा सा ध्यान रखें.

उपाय- देवी दुर्गा को लाल पुष्प अर्पित करें.

मूलांक 7 (महीने की 7, 16, 25  को जन्म लेने वाले लोग)

आपके ग्रह बता रहे हैं कि आज आप अपने परिवार से मिलने जा सकते हैं. सोच समझकर ही किसी नए निजी और व्यावसायिक काम को शुरू करें. समयनिष्ठ बनें, इससे आप तनाव से बचेंगे. किसी प्रिय से बात होगी.

उपाय-  किसी जरूरतमंद को सवा किलो चावल का दान कीजिए.

मूलांक 8 (महीने की  8, 17, 26  को जन्म लेने वाले लोग)

आत्मविश्लेषण और आध्यात्मिकता या रचनात्मकता के लिए समय निकालें. दूसरों के साथ अपने संबंधों को कूटनीति से संभालें और खुद को साधन-संपन्न बनाए रखें.

उपाय-  स्वास्थ्य का ध्यान रखें. योगासन जरूर करें.  

मूलांक 9  (महीने की  9, 18, 27 को जन्म लेने वाले लोग)

रोमांच और जोखिम भरे कामों से आज दूर ही रहें. गलत काम आपके लिए परेशानी ही ले कर आएंगे. आमदनी के अनुसार ही खर्च करें. ऐसा करने से अपनी बहुत बड़ी समस्या को हल कर सकते हैं.

उपाय - लाल फल का सेवन करें.