menu-icon
India Daily

Aaj Ka Panchang 17 December 2023 : आज का पंचांग, जानें शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्त समेत तमाम जानकारी, पढ़ें रविवार का पंचांग

Aaj Ka Panchang : आज 17 दिसंबर 2023 को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. यह 17 दिसंबर की रात्रि 05:33 तक रहने वाली है. इसके बाद मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि लग जाएगी.  हिंदू पंचांग के माध्यम से हम किसी भी दिन की तिथि, शुभ और अशुभ काल का समय आदि के बारे में जान सकते हैं.

auth-image
Edited By: Mohit Tiwari
panchang

Aaj Ka Panchang : आज 17 दिसंबर 2023 को मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. यह 17 दिसंबर की रात्रि 05:33 तक रहने वाली है. इसके बाद मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि लग जाएगी. हिंदू पंचांग के माध्यम से किसी दिन के सूर्योदय और सूर्यास्त के समय को जाना जा सकता है.

इसके साथ ही पंचांग से शुभ और अशुभ काल का भी पता लगता है. ज्योतिष की मानें तो शुभकाल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी अधिक होती है. वहीं, अशुभ काल में किए गए कार्य के सफल होने की संभावना काफी कम होती है. आइए जानते हैं कि आज का शुभ और अशुभ काल का समय क्या है.

आज का पंचांग (Aaj ka Panchang)

दिन- रविवार

तिथि- पंचमी (रात्रि 05:33 तक)

षष्ठी

पक्ष- शुक्ल

नक्षत्र- धनिष्ठा (सुबह 02:54 दिसंबर 18 तक)

शतभिषा

योग- हर्षण (सुबह 12:36 दिसंबर 18 तक)

वज्र

करण- बालव (सुबह 05:33 तक)

कौलव- सुबह 04:22 दिसंबर 18 तक 

तैतिल

शक सम्वत -1945 शोभकृत्

विक्रम सम्वत - 2080 नल

गुजराती सम्वत - 2079 आनन्द

चंद्रमास

मार्गशीर्ष- पूर्णिमान्त

मार्गशीर्ष - अमान्त

सूर्योदय व सूर्यास्त

सूर्योदय का समय- सुबह 07:08 पर

सूर्यास्त का समय- शाम 05:28 पर

चंद्रोदय व चंद्रास्त

चंद्रोदय का समय- सुबह 11:03 

चंद्रास्त का समय- रात्रि 10:09 पर

चंद्र राशि- मकर (दोपहर 03:45 तक)

कुंभ

सूर्य राशि- वृश्चिक (शाम 04:09 तक)

धनु

सूर्य नक्षत्र- मूल

सूर्य नक्षत्र पद- मूल

आज का शुभ मुहूर्त ( Aaj ka Shubh Muhurat)

अभिजित मुहूर्त- सुबह 11:57 से दोपहर 12:39 तक

ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 05:18 से सुबह 06:13 तक

गोधूलि मुहूर्त- शाम 05:25 से शाम 05:53 तक

निशिता मुहूर्त -  रात्रि 11:51 से सुबह 12:45 दिसंबर 18 तक 

अमृत काल- शाम 05:15 से शाम 06:44 

रवि योग- 18 दिसंबर की 02:54 से सुबह 07:08 दिसंबर 18 तक

आज का अशुभ मुहूर्त ( Aaj ka Ashubh Muhurat)

राहुकाल - शाम 04:11 से शाम 05:28 तक

यमगण्ड काल- दोपहर 12:18 से दोपहर 01:35 तक

दुर्मुहूर्त- शाम 04:05 से शाम 04:47 तक

गुलिक काल- दोपहर 02:53 से शाम 04:11 तक

वर्ज्य- सुबह 08:20 से सुबह 09:49 तक

पंचक-  दोपहर 03:45 से सुबह 07:08 दिसंबर 18 तक 

शूल

दिशा शूल- पश्चिम

Disclaimer : यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है.  theindiadaily.com  इन मान्यताओं और जानकारियों की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह ले लें.