Kannauj Woman Rifle Reel: महिला ने हाईवे पर रायफल लहराकर बनाई रील, वीडियो में देखें दंबगई की पूरी फिल्म
Kannauj Woman Rifle Reel: UP के कन्नौज में एक महिला ने NH-34 पर रायफल लेकर रील बनाई. बुंदेलखंडी गाने पर दबंगई दिखाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. कई युवा वायरल होने के लिए इस तरह के वीडियो बना रहे हैं.

Kannauj Woman Rifle Reel: उत्तर प्रदेश के कन्नौज से एक चौंकाने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक महिला NH-34 हाइवे पर रायफल के साथ रील बनाते हुए नजर आ रही है. वीडियो के बैकग्राउंड में बुंदेलखंडी गीत बज रहा है और महिला स्टाइल के साथ हथियार पकड़े 'दबंग' अंदाज में पोज देती दिखाई दे रही है.
इस वायरल वीडियो में महिला खुद को शालिनी पांडेय बता रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह कानपुर-दिल्ली हाईवे पर खड़ी होकर सड़क किनारे रील बना रही है. खास बात यह है कि महिला के हाथ में लाइसेंसी रायफल नजर आ रही है, वहीं पीछे से वाहनों की आवाजाही भी साफ दिख रही है.
यहां देखे वायरल वीडियो
महिला की इस रील को लेकर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. कई यूजर्स इसे 'एंटरटेनमेंट विद एक्शन' मानते हुए तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसे कानून का उल्लंघन बताया है. एक यूजर ने लिखा, 'अवचेतन मन का कमाल है, अभी तो ये ट्रेंड की शुरुआत है.' कई लोगों ने इस घटना को समाज में बढ़ते डिजिटल क्रेज का नतीजा बताया है.
वीडियो वायरल होते ही कन्नौज पुलिस हरकत में आ गई है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि महिला किस इलाके की रहने वाली है, उसके हाथ में जो रायफल है वो लाइसेंसी है या अवैध, और अगर लाइसेंसी है तो लाइसेंस किसके नाम पर है. पुलिस ने बताया कि, 'मामले की जांच शुरू कर दी गई है. हथियार की वैधता और रील बनाने के पीछे की मंशा की भी पड़ताल की जा रही है.'
आर्म्स एक्ट के तहत हो सकती है कार्रवाई
भारत में लाइसेंसी हथियारों को सार्वजनिक स्थानों पर दिखाना या सोशल मीडिया पर प्रदर्शन करना कानूनन अपराध है. इस तरह के मामलों में आर्म्स एक्ट 1959 के तहत कड़ी सजा का प्रावधान है. यदि यह पाया गया कि महिला ने बिना अनुमति के हथियार को सार्वजनिक रूप से दर्शाया है, तो उस पर कानूनी कार्रवाई तय है.
Also Read
- 'मेरे हसबैंड को आप लोग मार के दफना दोगे' कोरबा के नाइट क्लब के बाहर शराबी महिला ने किया हंगामा- VIDEO
- Viral Video: संभल में महिला पर सांड का खौफनाक हमला, सींगों से उछाला फिर पैरों से कुचला; वीडियो देख कांप उठे लोग
- दुल्हन की सहेलियों ने दिलाए 7 नए वचन, दूल्हे ने सब पर किए साइन– VIDEO देख बोले लोग, 'भाई फंसा गया'!



