Viral Video : सोशल मीडिया आए दिन लूट-मारपीट की घटना वायरल होती रहती है. जिसमें कई ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं कि लोग चोरी या फिर लूट के लिए किस तरह से दिमाग लगाते हैं. इसी तरह का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक महिला बुर्क पहन के दुकान लूटने पहुंचती है. हालांकि दुकान का मालिक उसको इस तरह दबोच लेता है.
दुकानदार की होशियारी आई काम
वैसे तो चोरी की कई घटनाएं वायरल होती रहती है जिनके वीडियो को देखकर लोगों का इसकी जानकारी मिलती है बहुत से लोग तो उसी वीडियो को देख कर ही कुछ लोग लूट का प्लान भी बना लेते हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में एक बुर्का पहने महिला देखी जा रही है. जो दिन दहाड़े ही दुकान में लूट के लिए घुस जाती है और फिर शुरू भी जाती है. हालांकि जैसे ही दुकानदार उसको देखता है उसको दबोच लेता है. इसी तरह से वो बड़े आराम से दबा कर दुकानदार ने उस महिला को दुकान से बाहर कर दिया.
यूजर बोले - भाई ने कर दिया कमाल
इस वायरल वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर @Incmpltemission नाम के एक यूजर ने शेयर किया है. जिसे अभी तक 2 मिलियन लोग देख चुके हैं. वहीं उसने लिखा है कि दुकान वाले ने ऐसा अभिनय किया, जैसे यह उसकी दिनचर्या है. वहीं इस वीडियो पर और भी बहुत से लोग इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि ये वीडियो देखकर ऐसा लगता है कि चोर अभी ज्यादा अनुभवी नहीं था. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि इसको अच्छे से पहने चोरी का अनुभव लेना चाहिए.
Bro acted like,,this is his daily routine 💀 pic.twitter.com/xhfpzK8F2j
— thieves getting fucked (@lncmpltemission) December 1, 2023
इसे भी पढे़ं- Watch: उत्तराखंड टनल में फंसे मजदूर ने बताई अंदर की कहानी, सभी इस तरह करते हैं मनोरंजन