Woman Eats Suitcase Bag: सोशल मीडिया पर कब-क्या वायरल हो जाए यह किसी को पता नहीं होता है. कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो वायरल हो जाते हैं जिसकी बिल्कुल उम्मीद भी नहीं होती है. बस उस एक वीडियो से व्यक्ति फेमस भी हो जाता है. अब जो वीडियो वायरल हो रहा है उसे देखकर आपके होश उड़ जाएंगे. वायरल वीडियो में एक महिला सबके सामने अपना बैग तोड़कर खाना शुरू हो जाती है.
आसपास के लोग महिला की इस हरकत को देखकर पहले तो लोग हैरान हो जाते हैं. बाद में जब मामला समझ आता है तो सब हंसने लग जाते हैं. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर महिला फ्लाइट का इंतजार कर रही होती है. उसके बाद अचानक से वह अपना बैग तोड़कर खाना शुरू कर देती है. महिला की इस हरकत को देखकर पास में बैठी लड़की हैरान हो जाती है.
Also Read
- Karachi Mall Loot Video:पाकिस्तान में आटे के बाद कपड़े की लूट, मॉल में पहुंची भीड़ और थैला भर-भरकर ले गए कपड़े; वीडियो वायरल
- Paralympics 2024: बचपन में गंवाया हाथ, टूटी सेना में जाने की उम्मीद, कौन हैं पैरालंपिक्स में देश के लिए सिल्वर जीतने वाले निषाद कुमार?
- Premier Energies IPO: जबरदस्त सब्सक्रिप्शन, तगड़ा GMP, समझिए क्यों मालामाल कर सकता है यह शेयर
'मैंने बैग केक खाया था'
वीडियो में महिला बैग के साथ पूरे एयरपोर्ट में टहलती है. महिला ने वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "वह दिन जब मैंने बैग केक खाया था उसपर लोगों का रिएक्शन देखा." महिला की इस हरकत को देख कुछ लोग हैरान थे तो कुछ लोगों ने मजाक पकड़ लिया था. जो बैग महिला खा रही होती है वह चॉकलेट केक से बना हुआ है और दिखने में असली बैग लग रहा है. महिला अपने इंस्टा अकाउंट पर ऐसे केक के वीडियो पोस्ट करती रहती है.
महिला का यह प्रैंक सोशल मीडिया यूजर्स को काफी पसंद आ रहा है. एक यूजर ने लिखा, "शानदार आइडिया है". दूसरे यूजर ने लिखा, " मैं वहां होता तो रुक कर इसे खाने में मदद करता". तीसरे यूजर ने लिखा, " मुझे उम्मीद है कि इस गंदगी को साफ करने के लिए झाड़ू भी केक से ही बनी होगी".