नई दिल्ली: प्यार के बारे में कहा जाता है कि इसकी कोई सीमा नहीं होती, लेकिन थाईलैंड से आई एक कहानी ने रिश्तों की पारंपरिक परिभाषा को ही बदल दिया है. उत्तर-पूर्वी थाईलैंड की रहने वाली 24 वर्षीय फाह इन दिनों सुर्खियों आ गयी हैं. वह किसी एक पुरुष के साथ नहीं, बल्कि दो सगे जुड़वां भाइयों के साथ रिलेशनशिप में हैं. खास बात यह है कि इस रिश्ते को समाज ने ही नहीं, बल्कि दोनों परिवारों ने भी अपनी रजामंदी दे दी है.
फाह पिछले एक साल से सिंगल थीं और अपनी पढ़ाई पर ध्यान दे रही थीं. तभी 23 साल के जुड़वां भाइयों, सुआ और सिंग ने उनसे ऑनलाइन संपर्क किया. शुरुआत छोटे भाई सुआ ने की थी, लेकिन बाद में उसने अपने बड़े भाई को भी इस रिश्ते में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया. धीरे-धीरे फाह को दोनों भाइयों की सादगी और स्वभाव से प्यार हो गया और तीनों ने एक साथ जीवन बिताने का फैसला किया.
फाह ने सोशल मीडिया पर अपनी निजी जिंदगी के कुछ ऐसे राज साझा किए हैं जिन्हें सुनकर लोग दंग हैं. फाह ने बताया कि वे तीनों एक ही बिस्तर शेयर करते हैं और एक ही कमरे में साथ रहते हैं. सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि सुआ और सिंग के बीच एक-दूसरे को लेकर कोई जलन नहीं है. भाई स्वभाव से शर्मीले हैं और फाह को लेकर बेहद सपोर्टिव हैं. दोनों भाई एग्रीकल्चर मशीनरी क्षेत्र में काम करते हैं और अपनी पूरी कमाई फाह को सौंप देते हैं. घर के खर्चों का सारा मैनेजमेंट फाह ही संभालती हैं.
सोशल मीडिया पर जब लोगों ने उनसे बच्चों को लेकर सवाल पूछे, तो फाह ने बड़ी ईमानदारी से जवाब दिया. उन्होंने कहा कि अगर भविष्य में वह मां बनती हैं, तो वह DNA टेस्ट कराएंगी ताकि कानूनी तौर पर पिता की पहचान साफ रहे. हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि उनका बच्चा दोनों भाइयों को बराबर प्यार देगा और दोनों को ही अपना पिता मानेगा.
अक्सर ऐसे रिश्तों को समाज में हिकारत की नजर से देखा जाता है, लेकिन फाह के मामले में दोनों परिवारों ने इसे स्वीकार किया है. फाह का कहना है कि उनके लिए शांति और आपसी समझ किसी भी सामाजिक नियम से बड़ी है.