menu-icon
India Daily

'बेंगलुरु में 80 लाख का फ्लैट, इंटरनेशनल कंपनी में नौकरी', रैपिडो ड्राइवर की कहानी ने चौंकाया

वीडियो में अंकित शर्मा ने बताया कि वह जिस रैपिडो ड्राइवर के साथ यात्रा कर रहे थे, उसके पास करीब 80 लाख रुपये की कीमत का 2BHK फ्लैट है और वह एक इंटरनेशनल कंपनी में क्वालिटी एनालिस्ट के तौर पर काम करता है.

Sagar
Edited By: Sagar Bhardwaj
'बेंगलुरु में 80 लाख का फ्लैट, इंटरनेशनल कंपनी में नौकरी', रैपिडो ड्राइवर की कहानी ने चौंकाया
Courtesy: Original audio

किसी ने सही कहा है कि किताब का कवर देखकर उसे जज नहीं करना चाहिए. इंसानी दुनिया में इसके मायने हैं कि कभी भी इंसान को उसके बाहरी पहनावे से नहीं आकना चाहिए क्योंकि आज जो कहानी हम बताने जा रहे हैं उसे पढ़कर आप भी हमारी बात पर यकीन करने पर मजबूर हो जाएंगे.

बेंगलुरु के एक युवक ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उसने बताया कि उसकी मुलाकात एक रैपिडो ड्राइवर से हुई. अंकित शर्मा नाम के इस शख्स ने कहा कि रैपिडो चलाने वाला यह शख्स कोई आर्थिक तंगी से नहीं जूझ रहा था बल्कि वह एक सफल प्रोफेसल निकला. अंकित ने कहा कि उसके पास न केवल 80 लाख रुपए का एक  2BHK फ्लैट है बल्कि वह एक इंटरनेशनल कंपनी में क्वालिटी एनालिस्ट का भी काम करता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Ankit Sharma | Books | Personality Development| Life (@ankit.is.curious)

वीडियो में अंकित शर्मा ने बताया कि वह जिस रैपिडो ड्राइवर के साथ यात्रा कर रहे थे, उसके पास करीब 80 लाख रुपये की कीमत का 2BHK फ्लैट है और वह एक इंटरनेशनल कंपनी में क्वालिटी एनालिस्ट के तौर पर काम करता है. इसके बावजूद वह रैपिडो बाइक टैक्सी केवल इसलिए चलाता है क्योंकि यह उसका शौक है. अंकित ने बताया कि इस तरह की सोच बेंगलुरु में आम होती जा रही है.

सोशल मीडिया पर मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया

वीडियो वायरल होने के बाद लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी. एक यूजर ने लिखा, “सब कुछ सोच पर निर्भर करता है.” दूसरे ने कहा, “रैपिडो ड्राइवर्स पर गर्व है.” वहीं कुछ लोगों ने अपने अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्होंने भी ऐसे लोग देखे हैं, जो सब्जी बेचने या छोटी नौकरी के साथ बड़ी संपत्ति के मालिक हैं.