Viral News: भारत में अचानक मेटा के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram को Uninstall करने की बात होने लगी है. एकदम से सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को बैन करने या अन इंस्टाल करने की वजह क्या है? दरअसल रविवार को जम्मू कश्मीर के रियासी जिले में श्रद्धालुओं से भरी बस पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 9 लोगों की मौत हो गई थी. वहीं, दर्जनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
रिपोर्ट के अनुसार, इस हमले में घायल और पीड़ितों के प्रति संवेदना जताने के लिए यूजर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर #AllEyesOnReasi की स्टोरी लगाने की कोशिश की. इस स्टोरी को इंस्टाग्राम ने कम्युनिटी गाइडलाइंस का हवाला देते हुए बैन कर दिया. हालांकि कुछ दिन पहले ही इंस्टाग्राम पर #Alleyesonrafah ट्रेंड कर रहा था. इंस्टाग्राम की पेरेंट कंपनी मेटा के इसी रवैये के कारण सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूजर्स की नाराजगी का सामना करना पड़ रहा है.
इंस्टाग्राम की इस हरकत के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लोगों ने इस मुद्दे को उठाया. एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि भारत में इंस्टाग्राम यूज करने वाले लोगों की संख्या 23 करोड़ है. इंस्टाग्राम हमसे पैसा कमाता है और हमारे साथ ऐसा व्यवहार करता है? इंस्टाग्राम की इन हरकतों के आधार पर हमें निर्णय लेना होगा कि हमें क्या करना है?
1. India leads in Instagram users, amounting to almost 23 crore users.
— Saumya Sharma (Modi Sir Ka Pariwar) (@remottouch) June 10, 2024
2. Instragram makes money through advertising. These ads appear in users' feeds, stories, and explore page.
Basis above two statements, you know what to do 🫡🇮🇳🚩🔱#UninstallInstagram #BoycottInstagram pic.twitter.com/N4OBXADFos
एक्स पर एक अन्य यूजर ने लिखा कि यह हिंदू मु्स्लिम से जुड़ा मसला नहीं है. यह मुद्दा आतंक से जुड़ा है. Instagram पर शर्म आती है. वहीं, एक्स पर अन्य यूजर ने इंस्टाग्राम के डबल स्टैंडर्ड के कारण ऐप को अपने स्मार्टफोन से रद्द कर दिया. यूजर ने अपने कैप्शन में लिखा कि उसने Instagram हटा दिया है.
It's not about Hindu's and Muslims It's the matter about the Terrorism.
— Kohlified 🗿 (@ShreeGZunjarrao) June 10, 2024
Shame on Instagram.#UninstallInstagram #BoycottInstagram #AllEyesOnReasi #TerroristAttackpic.twitter.com/rnfrto3gWd