Youtuber ध्रुव राठी ने देश के कई इन्फ्लुएंसर्स को लताड़ लगाई है. अपने लेटेस्ट वीडियो में उन्होंने एल्विश यादव को जमकर कोसा है. उन्होंने एल्विश यादव को देश के लिए सबसे बड़ा खतरा बताया है. उन्होंने एल्विश को समाज के लिए जहर बताया है. ध्रुव राठी ने कहा है कि उन पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने पॉर्नोग्राफिक कंटेंट टेलीग्राम पर शेयर की है. ध्रुव राठी ने कहा कि एल्विश यादव झूठा आरोप लगा रहा है.
एल्विश यादव ने कहा है कि विजेता दहिया ध्रुव राठी की स्क्रिप्ट लिखता है. उसकी टीम में राहुल, अक्षय और मानव हैं जो न्यूज चलाते हैं. ध्रुव राठी इसके जवाब में कहते हैं कि ये भी गलत है. मेरी टीम में कुल 10 लोग हैं, जो काम करते हैं. ध्रुव राठी अपने वीडियो में बुरी तरह एल्विश यादव को ट्रोल करते नजर आ रहे हैं. वे अपने वीडियो में एल्विश यादव को बुद्धिहीन बताते हैं और कहते हैं कि इसे गिनना भी नहीं आता है.
एल्विश यादव ने प्रशंसकों ने ध्रुव राठी को सबक सिखा दिया है. उनका कहना है कि ध्रुव राठी विदेशी हैं, वे भारत के बारे में गलत बात बोलते हैं. ध्रुव राठी, अपनी गर्लफ्रैंड के साथ जर्मनी में रहते हैं. एक यूजर ने लिखा, ' ओए ध्रुव राठी, जर्मन शेफर्ड, भारत के जितने भी दुश्मन देश-विदेश में है, सब साफ हो रहे हैं. जल्द ही तेरी भी पूंछ सीधी की जाएगी. तेरा बाप एल्विश यादव है, जो तुझे धोता रहता है.'
एक यूजर ने लिखा, 'ध्रुव राठी के वीडियो से कोई फर्क नहीं पड़ता है. ध्रुव राठी 420 टाइप है जो खुद की तारीफ करता है. एल्विश यादव का वीडियो चोट दे गया है, तभी ये सफाई दे रहा है.' कुछ यूजर्स उनके समर्थन में भी आए हैं. एल्विश यादव ध्रुव राठी को कई वीडियो में ट्रोल कर चुके हैं. ट्विटर पर दोनों के बीच जमकर जुबानी जंग छिड़ती है. दोनों एक-दूसरे को रोस्ट करते हैं.
This is a reply not just for Elvish Yadav, but for the whole gang of YouTubers who are destroying our society.
— Dhruv Rathee (@dhruv_rathee) July 21, 2024
Watch: https://t.co/zAzu4WTDHE pic.twitter.com/6jLUSTRtKl
ध्रुव राठी के समर्थक कह रहे हैं कि ध्रुव जैसे ही लोग ही देश को मुश्किल वक्त में संभालेंगे. कुछ लोग लिख रहे हैं कि ध्रुव राठी जैसे लोग हिंदू मुस्लिमों में नफरत पैदा नहीं करते, उन्हें मोहब्बत का पैगाम देते हैं. कुछ लोगों ने कहा है कि ध्रुव राठी का ये वीडियो देखने के बाद मैं रो पड़ा.
#DhruvRathee ओये ध्रुव राठी, जर्मन शेफर्ड, खुत्ते, भारत के जिंतने भी दुश्मन देश-विदेश मे है, सब साफ हो रहे हैँ। जल्द ही तेरी भी पूँछ सीधी की जायेगा। तेरा बाप असल मे @ElvishYadav ही है, जो समय समय पर तुझे धोता रहता है। जर्मन पील्ले with pakistani followers...#ElvishYadav
— 🇮🇳 ✨शिव सिंह सोलंकी✨ 🇮🇳 (@Shiv4477) July 21, 2024
Dhruv… pic.twitter.com/5y1csGMM1a
एल्विश यादव, अपने कई वीडियोज में ध्रुव राठी को लताड़ चुके हैं. ध्रुव राठी को वे आए दिन रोस्ट करते हैं. अब ध्रुव राठी ने एल्विश यादव को रोस्ट कर दिया है. एल्विश यादव के फैन उन्हें जर्मन शेफर्ड तक बता चुके हैं. दोनों यूट्यूबर्स की लड़ाई में प्रशंसक कूद पड़े हैं और गालियां दे रहे हैं. सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर दोनों के प्रशंसक लड़ाई कर रहे हैं.