menu-icon
India Daily

Champions Trophy 2025: भारत नहीं आएगा तो... पाकिस्तानी तेज गेंदबाज हसन अली को लगी मिर्ची

हसन अली  ने कहा, जैसा कि पीसीबी अध्यक्ष ने कहा है, यदि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान द्वारा आयोजित की जा रही है, तो यह पाकिस्तान में ही खेली जाएगी. यदि भारत नहीं आना चाहता है, तो हम उनके बिना खेलेंगे. यदि भारत इसमें भाग नहीं लेता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि क्रिकेट समाप्त हो गया है. 

auth-image
Edited By: India Daily Live
hasan ali
Courtesy: Social Media

टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 खेलने के लिए पाकिस्तान जाएगी या नहीं अभी यह तय नहीं है. टूर्नामेंट की मेजबानी पाकिस्तान के पास है, लेकिन टीम इंडिया आईसीसी टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान  का दौरा करने को तैयार नहीं है. इससे पाकिस्तान के क्रिकेटर बौखला गए हैं. कुछ भी बोल रहे हैं. कई पाकिस्तानी क्रिकेटर्स कह रहे हैं कि टीम इंडिया को पाकिस्तान जरूर आना चाहिए. शाहिद अफरीदी ने तो कहा कि हम उनका ऐसा स्वागत करेंगे कि वे जिंदगी भर याद रखेंगे. इस बीच हसन अली ने आग उगला है. 

हसन अली ने समा टीवी पर एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि अगर हम इंडिया खेलने के लिए जा रहे हैं तो उनको भी पाकिस्तान आना चाहिए. कई लोगों ने हजार बार कहा है कि क्रिकेट को पॉलिटिक्स से दूर रखना चाहिए. लेकिन अगर आप इसे अलग एंगल से देखें तो कई भारतीय क्रिकेटर्स ने कहा है कि वह पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं. इसका मतलब यह कही से नहीं है कि उनकी टीम पाकिस्तान नहीं आना चाहती है. वो जरूर आ सकते हैं.

पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का एकमात्र मेजबान है

पाकिस्तान के क्रिकेटर हसन अली ने कहा है कि अगर टीम इंडिया टूर्नामेंट के लिए पाकिस्तान आने को राजी नहीं होती है तो वे 2025 चैंपियंस ट्रॉफी को घरेलू धरती पर बिना टीम इंडिया के खेलने के लिए तैयार हैं. पाकिस्तान 2025 चैंपियंस ट्रॉफी का एकमात्र मेजबान है, इसलिए भारत की भागीदारी को लेकर विवाद है. बीसीसीआई ने कथित तौर पर एक हाइब्रिड मॉडल का भी सुझाव दिया है, जहां भारत अपने खेल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) या श्रीलंका में खेलेगा, लेकिन अभी तक कोई सहमति नहीं बन पाई है.

हसन अली ने कहा कि भारतीय क्रिकेटर चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करने के लिए उत्सुक हैं. अली ने पाकिस्तान स्थित समाचार चैनल समा टीवी से बात करते हुए कहा कि अगर हम ) भारत खेलने जा रहे हैं, तो उन्हें भी पाकिस्तान आना चाहिए. उन्होंने कहा कि कई भारतीय खिलाड़ियों ने इंटरव्यू में कहा है कि वे पाकिस्तान में खेलना चाहते हैं.

भारत नहीं आता है तो...

हसन अली  ने कहा, जैसा कि पीसीबी अध्यक्ष ने कहा है, यदि चैंपियंस ट्रॉफी पाकिस्तान द्वारा आयोजित की जा रही है, तो यह पाकिस्तान में ही खेली जाएगी. यदि भारत नहीं आना चाहता है, तो हम उनके बिना खेलेंगे. यदि भारत इसमें भाग नहीं लेता है तो इसका मतलब यह नहीं है कि क्रिकेट समाप्त हो गया है. 

यह पहली बार नहीं है जब इस तरह का मुद्दा उठा है. 2023 में, पाकिस्तान के मेज़बान होने के बावजूद भारत ने अपने सभी मैच श्रीलंका में खेले. हालांकि, उसी साल बाद में पाकिस्तान ने 2023 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत का दौरा किया. भारत ने आखिरी बार 2008 एशिया कप में पाकिस्तान का दौरा किया था.