कौन हैं भारत के 'नास्त्रेदमस' कुशल कुमार? जिन्होंने की है भविष्यवाणी, आज होगा विश्वयुद्ध

दुनिया में कुछ लोग, ऐसी भविष्यवाणियां करते हैं जो कभी सच तो नहीं होतीं लेकिन वे सुर्खियों में आ जाते हैं. ऐसे ही भारत में एक ज्योतिषी हैं कुशल कुमार. उन्होंने दुनियाभर में विश्वयुद्ध को लेकर कई भविष्यवाणियां कीं. उनमें से सच तो कुछ भी नहीं हुआ लेकिन वे हर बार सोशल मीडिया पर छा जाते हैं. कई दिनों तक, उनके बारे में कोई खबर न छपे तो वे अचानक के ऐसी कोई भविष्यवाणी कर जाते हैं, जिसे पढ़ने के लिए लोग टूट पड़ते हैं. आइए जानते हैं उन्होंने अब नया क्या कहा है.

Social Media
India Daily Live

देश के चर्चित ज्योतिषी कुशल कुमार, इन दिनों भारत के नास्त्रेदमस बन गए हैं. वे ऐसी-ऐसी भविष्यवाणियां करते हैं, जो सच तो भले ही न हों लेकिन हमेशा प्रासंगिक बनी रहती हैं. अब उन्होंने विश्वयुद्ध को लेकर बड़ा दावा कर दिया है. उन्होंने कहा है कि तृतिय विश्वयुद्ध (World War III) 4 से 5 अगस्त के बीच शुरू होने वाला है. कुशल कुमार ने इजरायल-हमास युद्ध और रूस-यूक्रेन युद्ध की भी भविष्यवाणी करते हुए कहा था कि इन लड़ाइयों की वजह से ही विश्वयुद्ध के हालात बनेंगे. 

वैसे तो कुशल कुमार कई ऐसी भविष्यवाणियां कर चुके हैं, जो कभी अस्तित्व में नहीं आईं. कई भविष्यवाणी गलत साबित हुई हैं लेकिन अब एक नई भविष्यवाणी ने सनसनी मचा दी है. अगर उनकी मानें तो आज (मंगलवार) ही तीसरा विश्वयुद्ध छिड़ने वाला है. उन्होंने इससे पहले ऐलान किया था कि 18 जून 2024 को भी विश्वयुद्ध होगा लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. 

कुशल कुमार ने तीसरे विश्वयुद्ध को लेकर नई तारीखों का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि 26 से 28 जुलाई के बीच विश्व युद्ध होगा, अब उन्होंने 4 से 5 अगस्त के बीच विश्वयुद्ध होने की भविष्यवाणी की है. 4 तारीख तो बीत गई, अगर आज का दिन भी बीत जाता है तो इसका मतलब, ये भविष्यवाणियां महज बयानबाजी हैं. 

कौन हैं कुशल कुमार, जो करते हैं युद्ध की भविष्यवाणी?

- कुशल कुमार वैदिक ज्योतिषी हैं. वे हरियाणा के पंचकुला के रहने वाले हैं.
- उनके लेख, दुनिया की सबसे चर्चित पत्रिकाओं में से एक कैलिफोर्निया के 'द माउंटेन एस्ट्रोलॉजी और न्यूयॉर्क के होरोस्कोप में भी प्रकाशित हो चुके हैं.
- कुशल कुमार युद्ध, मौसम, रणनीति, वैश्विक कूटनीति और अर्थव्यवस्था पर भविष्यवाणी करते हैं, वे वैदिक ज्योतिष की प्रैक्टिस करते हैं.
- वे ज्योतिष हैं और लोगों के व्यक्तिगत जीवन से जुड़े मामलों को भी देखते हैं. लोगों के जन्म की तारीख, लग्न देखकर वे भविष्यवाणी करते हैं.
 
सटीक होने का दावा करते हैं कुशल कुमार

कुशल कुमार की मानें तो उनकी भविष्यवाणियां गलत नहीं होती हैं. वे एकदम सटीक भविष्यवाणियां करते हैं. दिसंबर 2017 को उनका एक लेख विजडम मैगजीन में प्रभावित हुआ था. लेख का शीर्षक, 'एस्ट्रोलॉजिकल प्रोबेबल अलर्ट फॉर यूनाइटेड स्टेट्स इन 2018 था.

वैदिक ज्योतिषी हैं कुशल कुमार

कुशल कुमार वैदिक ज्योतिष होने का दावा करते हैं. उनका कहना है उन्होंने देश के ऋषियों और संतों से यह कला सीखी है. वे दुनियाभर के धर्मग्रंथों से ज्योतिष का अध्ययन करते हैं. वे समय-समय पर संदेश भी जारी करते हैं.