Video: 'डॉक्टर आंखें निकाल लेंगे...', जब टीचर ने बच्चों से पूछा फोन क्यों नहीं देखना चाहिए? दिए ऐसे मजेदार जवाब कि छूट जाएगी हंसी!
Funny Video: आजकल ज्यादातर घरों में बच्चों की मोबाइल की लत आम हो गई है. स्कूल से लौटते ही बच्चे फोन में लग जाते हैं. असल में ये आदत पेरेंट्स ही डालते हैं, जो रोते हुए बच्चों को चुप कराने या खुद समय बिताने के लिए उन्हें मोबाइल पकड़ा देते हैं, जिससे लत लग जाती है.
Funny Kids Viral Video: आजकल हर घर में एक ही समस्या सबसे ज्यादा सुनाई देती है बच्चे मोबाइल से चिपके रहते हैं. स्कूल से आते ही मोबाइल हाथ में, खाना खाते समय मोबाइल, यहां तक कि सोने से पहले तक स्क्रीन पर नजरें गड़ी रहती हैं. लेकिन सवाल ये है कि बच्चों को ये आदत लगी कैसे? इसका जवाब है पेरेंट्स.
छोटे बच्चे जब रोते हैं तो उन्हें चुप कराने के लिए मां-बाप सबसे पहले फोन थमा देते हैं. धीरे-धीरे यही आदत लत बन जाती है. कुछ पेरेंट्स तो अपना ‘क्वालिटी टाइम’ बिताने के लिए बच्चों को मोबाइल पकड़ा कर दूसरे कमरे में भेज देते हैं.
'आंख से खून आने...'
इसी मुद्दे पर एक स्कूल से एक वीडियो सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शिक्षिका बच्चों से सवाल पूछती है हमें मोबाइल फोन क्यों नहीं देखना चाहिए? जवाब में बच्चे जो बातें बताते हैं, वो चौंकाने वाली हैं. एक बच्चा कहता है, 'आंख खराब हो जाती है.' दूसरे ने बोला, 'दूसरी आंख भी खराब हो जाती है.' तीसरे ने कहा, 'आंख से खून आने लगता है.' चौथा बोला, 'फोन देखने से चश्मा लग जाता है.' एक बच्चे ने तो यह तक कह दिया, 'ज्यादा फोन देखोगे तो डॉक्टर आंख निकाल लेंगे!'
सोशल मीडिया पर रिएक्शन
बच्चों की यह मासूम लेकिन डराने वाली बातें हर पेरेंट को सोचने पर मजबूर कर देती हैं. वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स ने भी तीखे कमेंट किए हैं. किसी ने लिखा, 'आदत तो मां-बाप ही डालते हैं, फिर रोते हैं.' एक और यूजर ने लिखा, 'बच्चे जो देखते हैं वही करते हैं, पहले पेरेंट्स को फोन कम करना होगा.'