Viral Video: 'छोटू की यमराज से दोस्ती है...!', मुस्कुराते हुए बच्चे ने सांप का मुंह दबाकर पकड़ा फन, फिर लगा छटपटाने; वीडियो देखें

सोशल मीडिया पर एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक 3-4 साल का बच्चा ज़हरीले सांप के साथ खेलता दिख रहा है. वीडियो में वह सांप को छड़ी से रोककर मुंह से पकड़ता है. लोग इस खतरनाक हरकत पर हैरान हैं और चिंता जता रहे हैं.

X
Princy Sharma

Shocking Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान कर देने वाला वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर लोग दंग हैं. वीडियो में एक 3 से 4 साल का बच्चा जहरीले सांप के साथ खेलता नजर आ रहा है और सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि बच्चे को सांप से बिल्कुल भी डर नहीं लग रहा.

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर मंजू नाम की एक यूजर ने शेयर किया है. कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'छोटू का यमराज के साथ उठना बैठना लगता है, लेकिन यह साहस जानलेवा भी साबित हो सकता है.' वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि बच्चा एक छड़ी के सहारे सांप को रोकता है और फिर अपने मुंह से पकड़कर उसे दबोच लेता है. सांप बुरी तरह छटपटाता और तड़पता है, लेकिन बच्चा उसे मजे से पकड़े रहता है और खुश होता नजर आता है.

लोगों ने किया ऐसे रिएक्ट

यह दृश्य जितना हैरान करने वाला है, उतना ही खतरनाक भी. क्योंकि भारत में कई प्रकार के जहरीले सांप पाए जाते हैं और जरा सी लापरवाही से किसी की जान तक जा सकती है. इस वीडियो को अब तक 1 लाख 95 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और यूजर्स के रिएक्शन की बाढ़ आ गई है. एक यूजर ने लिखा, 'छोटा बच्चा है, उसे समझ नहीं है. ऐसे में आसपास के बड़ों को जिम्मेदारी लेनी चाहिए.'  दूसरे यूजर ने कहा, 'सांप से खेलना कोई बहादुरी नहीं, ये जिंदगी से खिलवाड़ है.' वहीं एक अन्य ने मजाक में लिखा, 'सांप प्रजाति में अब डर का माहौल है!' 

पल की चूक पड़ सकती है भारी

हालांकि यह वीडियो मनोरंजक लग सकता है, लेकिन असल में यह बेहद गंभीर और चेतावनी देने वाला है. बच्चों को कभी भी इस तरह के खतरनाक जीवों के पास नहीं जाने देना चाहिए. माता-पिता और अभिभावकों को सजग रहना चाहिए, क्योंकि एक पल की चूक भारी पड़ सकती है.