menu-icon
India Daily

पटना में सड़क हादसा, तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को मारी भीषण टक्कर, गंगा नहाने जा रहे 8 लोगों की मौत

पटना जिले के दनियावां में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा हुआ. इस भयानक टक्कर में 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 8 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

auth-image
Edited By: Princy Sharma
Patna Road Accident
Courtesy: Pinterest

Patna Road Accident: पटना जिले के दनियावां में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई और 6 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. यह हादसा उस समय हुआ जब हिलसा के मलामा गांव के लोग एक ऑटो में सवार होकर फतुहा गंगा स्नान के लिए जा रहे थे.

रास्ते में एक तेज रफ्तार ट्रक ने अचानक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार लोग बुरी तरह से फंसे गए. हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन समेत फरार हो गया. 

फरार ट्रक चालक की तलाश जारी

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां से गंभीर हालत के चलते उन्हें पटना रेफर किया गया. पुलिस अब फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है.

मृतकों की पहचान

संजू देवी (60), पति- राजेंद्र प्रसाद
दीपिका पासवान (35), पति- धनंजय पासवान
कुसुम देवी (48), पति- चंद्रमौली पांडेय
चंदन कुमार (30), चालक
कंचन पांडेय (34), पिता- परशुराम पांडेय
बीरेंद्र राउत की पत्नी
शंभू राम की पत्नी
विकास राम की पत्नी

हादसा पटना में भारी आक्रोश का कारण बन गया है और लोग सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं. यह हादसा सावधानी की कमी और तेज रफ्तार ड्राइविंग का गंभीर परिणाम है. घटना की जांच जारी है, और पुलिस जल्द ही आरोपी ट्रक चालक को पकड़ने का दावा कर रही है.