Tejashwi Yadav FIR: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. RJD नेता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए एक ‘आपत्तिजनक’ सोशल मीडिया पोस्ट साझा करने का आरोप है. यह प्राथमिकी स्थानीय भाजपा विधायक मिलिंद नरोटे की शिकायत के आधार पर दर्ज की गई है.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, तेजस्वी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 196, 356 (मानहानि), 352 (जानबूझकर शांति भंग करने वाला अपमान), और 353 (सार्वजनिक रूप से उपद्रव मचाने वाले बयान) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
तेजस्वी यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक कार्टून शेयर किया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गया रैली को 'झूठ और जुमलों की दुकान' बताते हुए दिखाया गया है. इस पोस्ट में मोदी को दुकानदार के रूप में दर्शाया गया, और दुकान के साइनबोर्ड पर लिखा था: 'जुमलों की मशहूर दुकान.'
Gadchiroli Police registers FIR against Tejashwi Yadav for 'objectionable' post on PM Modi
Read @ANI Story | https://t.co/1cC6dUkoGq#TejashwiYadav #FIR #Gadchiroli pic.twitter.com/ZoBkn1sUqj— ANI Digital (@ani_digital) August 23, 2025Also Read
- Gauhar Khan Birthday: कभी रैंप पर फटी ड्रेस, तो कभी सरेआम पड़ा थप्पड़! जन्मदिन पर याद करें गौहर खान की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी
- US Ambassador In India: ट्रंप ने अपने भरोसेमंद सर्जियो गोर को बनाया भारत में अमेरिका का नया राजदूत, जानें उन्हें चुनने की क्या है वजह
- उत्तराखंड में बादल फटने से तबाही, चमोली के थराली में एसडीएम आवास और कई घर मलबे में दबे, एक शख्स की मौत की आशंका
आज गया में लगेगी झूठ और जुमलों की दुकान!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 22, 2025
प्रधानमंत्री जी, गया में बिना हड्डी की जुबान से आज झूठ और जुमलों का हिमालय खड़ा करेंगे लेकिन बिहार के न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह उनके झूठ और जुमलों के इन विशाल पहाड़ों को तोड़ देगी।
11 साल अपनी और 20 वर्षों की एनडीए सरकार के 20… pic.twitter.com/X1KRhb80pY
साथ ही तेजस्वी ने मोदी से बिहार में एनडीए के 20 साल और अपने 11 साल के शासन का हिसाब देने की अपील की है. पोस्ट में लिखा था, 'आज गया में झूठ और जुमलों की दुकान लगेगी! प्रधानमंत्री जी, गया में आप आज बेढंगी जुबान से झूठ और बयानबाजी का हिमालय खड़ा करेंगे, लेकिन बिहार की न्यायप्रिय जनता दशरथ मांझी की तरह आपके झूठ और बयानबाजी के इन विशाल पहाड़ों को ढहा देगी. अपने 11 साल और एनडीए सरकार के 20 सालों के शासन का हिसाब दो?'
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को बिहार में एक रैली के दौरान राजद और कांग्रेस पर निशाना साधा था. उन्होंने कहा कि राज्य के लोग कांग्रेस और उसके सहयोगियों के लिए केवल 'वोट बैंक' हैं और उनके संघर्षों की कोई चिंता नहीं की जाती है.
मोदी ने बोधगया रैली में कहा, 'उनके लिए, बिहार के लोग केवल एक वोट बैंक हैं; उन्हें गरीबों के संघर्षों की कोई चिंता नहीं है. आपको याद होगा कि कैसे एक कांग्रेसी मुख्यमंत्री ने एक मंच से कहा था कि बिहारियों को उनके राज्य में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. हमारा प्रयास यह सुनिश्चित करना है कि बिहार के बेटे-बेटियों को यहीं रोजगार मिले और वे सम्मान का जीवन जी सकें.'