मौत के मुंह से अपने बच्चे को बचा लाई शेरनी, वीडियो देख लोग हुए इमोशनल

Lion Emotional Video: सोशल मीडिया पर भावुक कर देना वाला एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शेरनी अपने बच्चे तालाब में डूबने से बचाते हुए नजर आ रही है. शुरुआत में तो शावक बार-बार शेरनी के हाथ से छूट जा रहा होता है लेकिन शेरनी अपने बच्चे को बचाने के लिए पूरी जान लगा देती है. काफी कोशिश करने के बाद शेरनी अपने शावक को तालाब से बाहर निकाल लेती है.  

Social Media
India Daily Live

Lion Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मां अपने बच्चे को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है यह बात सच होती दिख रही है. दरअसल इस वीडियो में शेरनी अपने बच्चे को पानी में डूबने से बचा रही है. इस वीडियो को देखकर यह तो तय हो गया है कि चाहें जानवरों में भी ममता होती है. इंसान के बच्चे या जानवरों के बच्चे को थोड़ी सी भी चोट आ जाए सबसे ज्यादा दर्द उनकी मां को होता है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो जिसे देखकर आपकी जरूर भावुक हो जाएंगे. इस वीडियो में एक तालाब में शेरनी का बच्चा गिर जाता है और वह उसे बाहर निकालने की कोशिश कर रही होती है. इस वीडियो को देख लोग इमोशनल हो गए हैं.

शेरनी ने बचाई अपने बच्चे की जान

यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि शेरनी का बच्चा तालाब में गिर जाता है. शावक (cub) पानी से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा होता है. तभी शेरनी अपने हाथ और मुंह की मदद से उसे बाहर निकालने की कोशिश करती हैं. शुरुआत में तो शावक बार-बार शेरनी के हाथ से छूट जा रहा होता है लेकिन शेरनी अपने बच्चे को बचाने के लिए पूरी जान लगा देती है. काफी कोशिश करने के बाद शेरनी आखिरकार अपने शावक को तालाब से बाहर निकाल लेती है.  

यूजर्स हुए भावुक

इस वीडियो को @gunsnrosesgirl3 ने पोस्ट किया है. यूजर ने पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, "मां शेरनी अपने बच्चे को बचाने के लिए बेताब है". इस वीडियो को 27 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं. वहीं,  218 हजार लाइक्स आ चुके हैं. इस वीडियो पर कई लोगों ने रिएक्ट भी किया है. एक यूजर ने लिखा, "सचमुच उस भावना को यहां महसूस किया जा सकता है". दूसरे यूजर ने लिखा, "सभी मां एक ही तरह से रिएक्ट करती हैं. चाहे इंसान हो या जानवर."