Fact Check: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स शादी के लिए बन रहे खाने में पेशाब करता हुआ नजर आ रहा है. इस वीडियो को इसी तरह लिखकर शेयर किया जा रहा है. लोग इस वीडियो को देखकर किसी विशेष समुदाय पर विशेष टिप्पणी कर रहे हैं. लेकिन सच कुछ और ही है. एक शख्स ने इस वीडियो को शेयर करते हुए यह दावा किया जो शख्स गुलाब जामुन के बर्तन में पेशाब कर रहा है वह मुसलमान है. लेकिन इस वीडियो की सच्चाई कुछ और है. आइए जानते हैं कि आखिर इस वायरल वीडियो का सच क्या है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो का जब फैक्ट चेक किया गया तो पाया गया कि यह वीडियो एक प्रैंक है. वीडियो के कुछ हिस्से को काटकर इसे सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल किया जा रहा है. लेकिन पूरा वीडियो नहीं शेयर किया जा रहा है.
इस वीडियो को शेयर करके लोग विशेष धर्म पर विशेष टिप्पणी कर रहे हैं. फेसबुक पर एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "थूक जिहाद के बाद पेश है मूत जिहाद, थूक के बाद अब मूत पिओ हिंदुओं, गुलाब जामुन के बर्तन में मूत रहा, यह हरामी, यह जरूरी कोई मजहबी ही है. इनसे बचने का आसान तरीका इनका बिष्कार करो हिंदुओं."
विवाह समारोह और अन्य आयोजनों के पहले कैटरर से पता कर लिजिये कि उसके आदमियों में कोई शान्तिदूत तो नहीं है,समय निकालकर उनका आधारकार्ड चेक कर लिजिए।
— Dr. Anita Vladivoski (@anitavladivoski) November 12, 2024
और शक होने पर उसकी मुस्लिमानी अर्थात खतना की जांच करावे।
नहीं तो आपको और आपके मेहमानों को भी ऐसे ही गुलाबजामुन खाने पड़ेंगे। pic.twitter.com/9dOO9a4vU0
फैक्ट चेक करने पर पता चला कि यह वीडियो 29 नवंबर 2022 को अपलोड किया गया था. पूरा वीडियो देखने पर यह पता चलता है कि इस वीडियो के अंत में एक शख्स गुलाब जामुन वाले बर्तन में कुछ लिक्विड डालते हुए दिख रहा है. फैक्ट चेक करने वाली बूम नाम की एक वेबसाइट ने इस खबर का फैक्ट चेक किया. फैक्ट चेक में पाया गया है कि यह वीडियो प्रैंक वीडियो का पार्ट है और इसके कुछ पार्ट को एडिट करके शेयर किया गया है.