menu-icon
India Daily

Viral Video: अरे.. इस तरह से कौन मारता है भाई, बच्चे ने 'ईंटों से चला दी गोलियां'

Viral Video: बाइक खड़ी करने को लेकर दो युवकों के बीच शुरू हुई बहस कब हिंसक झगड़े में बदल गई पता नहीं चला. इस मारपीट और हाथापाई में परिवार के महिलाओं, पुरुषों और बच्चों तक ने हिस्सा लिया. झगड़े ने ऐसा रुख लिया कि लोग ईंट-पत्थर लेकर एक-दूसरे पर हमला करने लगे.

auth-image
Edited By: Babli Rautela
Viral Video
Courtesy: X

Viral Video: उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के सोना वरदेई गांव में एक मामूली सा विवाद देखते ही देखते हाथापाई में बदल गया. बाइक खड़ी करने को लेकर दो युवकों के बीच शुरू हुई बहस कब हिंसक झगड़े में बदल गई पता नहीं चला. इस मारपीट और हाथापाई में परिवार के महिलाओं, पुरुषों और बच्चों तक ने हिस्सा लिया. 

गांव में हुई इस घटना के दौरान दोनों पक्षों के परिजन भी झगड़े में कूद पड़े. झगड़े ने ऐसा रुख लिया कि लोग ईंट-पत्थर लेकर एक-दूसरे पर हमला करने लगे. इस दौरान न केवल पुरुष बल्कि महिलाएं और मासूम बच्चे भी इस झगड़े में शामिल हो गए. घटना ने गांव में अफरा-तफरी का माहौल पैदा कर दिया.  

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल  

इस हिंसक झगड़े का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. वीडियो में दिख रहा है कि लोग गुस्से में आकर एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकते हैं की कैसे सात से आठ साल का बच्चा इस लड़ाई में अपना योगदान देने के लिए ईट उठाकर दूसरी तरफ की महिला पर हमला तरता है. इतनी ही नहीं वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है की एक बार नहीं एक बच्चें ने दो से तीन बार ईट से दूसरे पक्ष के लोगों पर हमला करने की कोशिश की है.

जहां कुछ लोग लड़ाई में अपना पूरा योगदान देते हुए मारपीट कर रहे हैं वहीं परिवार के कुछ लोग इन्हें आपस में एक दूसरे को पिछे की ओर खिचते हुए भी दिखाई दे रहें हैं. हालांकि घटना के बाद किसे कितनी चोट आई इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन पुलिस ने दोनों ही पक्षों के लोगों पर केस दर्ज कर लिया है.

एक्शन में पुलिस

वीडियो वायरल होने के बाद सुल्तानपुर घोष थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि झगड़े में शामिल लोगों की पहचान की जा रही है, और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी. 

इस घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. स्थानीय प्रशासन ने स्थिति को काबू करने के लिए पुलिस बल तैनात कर दिया है.