कैब ड्राइवर ने किसी से बदतमीजी कर ली या फिर किसी कस्टमर ने थप्पड़ों की बरसात कर दी. ऐसी खबरें अक्सर वायरल होती रहती है और सबका ध्यान खींचती हैं. अब एक और वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक महिला जरा सी बात पर पहले तो ड्राइवर को जमकर सुनाती है. गालियां भी देती है फिर कुछ ऐसा करती है जिसकी जो सारी हदें पार कर देती है. ड्राइवर छुपकर इस पूरे वाक्य को रिकॉर्ड कर रहा था. चलिए बताते हैं इस पूरे वीडियो में क्या है.
इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया गया है. वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं किस तरह से पीछे की सीट पर एक महिला पैसेंजर बैठी हुई है. जो कैब ड्राइवर पर चिल्ला रही है. वो बार-बार कह रही है कि मैं तुम्हारी वजह से लेट हो गई हूं. अपने बॉस से बात करवाओं. साथ ही गालियां भी दे रही है. इस पर ड्राइवर कहता है मैं क्या कर सकता है आप दूसरी कैब बुक कर लीजिए. महिला कहती है वो तो मैं करुंगी ही. आगे वो ये भी कहती है कि तुम हमेशा ड्राइवर ही रहोगे. तुम जैसे ड्राइवर से बात नहीं करती हूं. हालांकि वो महिला थूकते हुए कैब से निकल जाती है. हालांकि यह वीडियो कहां कि है इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है.
#तेरी औकात ड्राइवर वाली है.. #महिला ने कैब ड्राइवर के साथ की बदसलूकी..वीडियो सोशल मीडिया में वायरल... #Trending #viralvideo #cabdriver pic.twitter.com/jgdCas3F9Q
— News Art (न्यूज़ आर्ट) (@tyagivinit7) January 14, 2025
ऐसा नहीं है कि यह कोई पहला मामला है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं. उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक लड़की ने सिर्फ किराया मांगने पर ऑटो चालक की सरेआम पिटाई कर दी. लड़की ने न केवल ऑटो चालक के साथ गाली-गलौज किया, बल्कि उसकी जमकर पिटाई भी की. ऑटो चालक अपनी गलती मानते हुए हाथ जोड़कर माफी भी मांगता रहा, लेकिन लड़की का गुस्सा थमा नहीं. लड़की ने इसके बाद खुद ही सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल किया. अभी तक पुलिस ने इस घटना के संबंध में मुकदमा नहीं दर्ज किया है.
इसे कितना सही मानेगे ?
— Mission Ki Awaaz (@MissionKiAwaaz) January 14, 2025
मिर्ज़ापुर में लड़की ने ऑटो चालक को किराया मांगने पर गाली देते हुए पिटाई शुरू कर दिया । ऑटो चालक हाथ जोड़ कर माफी मांगता रहा मगर लड़की नही मानी !#UttarPradesh #Mirzapur #missionkiawaaz #viralvideo #ViralVideos #AutoDriver pic.twitter.com/lH6E6weLRf