Viral Video: मेट्रो में डांस के बाद शुरू हो गई जिम, लोग कर रहे कसरत

Exercise In Metro: सोशल मीडिया आए दिन दिल्ली मेट्रो से वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें कोई डांस करता नजर आता है. इसी बीच सोशल मीडिया पर मेट्रो में लोगों के कसरत करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो लोग मेट्रो के अंदर पुशअप चैलेंज कर रहे हैं.

Viral Video: मेट्रो में डांस के बाद शुरू हो गई जिम, लोग कर रहे कसरत
Share:

नई दिल्ली : सोशल मीडिया आए दिन दिल्ली मेट्रो से वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें कोई डांस करता नजर आता है तो कोई रील्स बनाने के लिए वीडियो शूट करता रहता है. वहीं कुछ ऐसे भी वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें लोग लड़ते-झगड़ते नजर आते है. कुछ आपत्तिजनक वीडियो भी वायरल होते है कि इसी बीच सोशल मीडिया पर मेट्रो में लोगों के कसरत करने का वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो लोग मेट्रो के अंदर पुशअप चैलेंज कर रहे हैं.

नंबर गिनता रह गया नौजवान

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. वायरल इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कि नौजवान पहले मेट्रो में पुशअप करता है. वहीं पर मौजूद एक अंकल किनारे खड़े नजर आते है. इसी बीच वो नवजवान उस अंकल से पुशअप करने के लिए कहने लगता है और रिकवेस्ट करने के बाद जब अंकल पुशअप करने जब मैदान में उतरे फिर तो पूरा नजारा ही बदल गया. अंकल तो लगातार पुशअप इतना करते चले गए जितना उस लड़के ने उम्मीद ही नहीं की थी. पहले तो वो अंगुली पर नंबर गिनता है और फिर जब उसके उम्मीद से ज्यादा हो जाता है तो वो नौजवान गाल पर हाथ रखके सोचने लग जाता है.

लोग बोले- फौजी पावर हमेशा रहता है हाई

4 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुकी है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक शख्स ने कहा है कि हर जगह काबिल लोग मिल ही जाते हैं. जिसके बाद तो लोग इस वीडियो को देखने के बाद अपनी प्रतिक्रिया कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है कि अंकल पक्का आर्मी में हैं इसी वजह से ये ताकत है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ये फौजी पावर है. हमेशा हाई ही रहता है.

इसे भी पढे़ं-  Watch: घने जंगलों में स्थित है गणपति का ये मंदिर, 3000 फीट ऊंचाई पर हैं विराजमान, वीडियो हो रहा वायरल

Published at : September 19, 2023 04:04:00 PM (IST)