वर्क फ्रॉम होम को अक्सर आराम, ट्रैवल टाइम की बचत या नींद बढ़ाने से जोड़कर देखा जाता है, लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक कहानी ने साबित कर दिया कि यह सुविधा लोगों के निजी रिश्तों को भी बचा सकती है.
रेडिट पर एक शख्स ने खुलकर बताया कि कैसे घर से काम करने के कारण वह अपनी पत्नी के साथ अधिक समय बिताने लगा, जिससे उनके बिगड़ते रिश्ते फिर से मजबूत हो गए. उसकी यह कहानी इंटरनेट पर लोगों को भावुक कर रही है और खूब चर्चा बटोर रही है.
रेडिट पर साझा किए गए पोस्ट में शख्स ने बताया कि कोविड-19 से पहले उसकी दिनचर्या इतनी व्यस्त थी कि वह पत्नी को मुश्किल से समय दे पाता था. रोज सुबह जल्दी घर से निकलना और रात को थककर लौटना ही उसकी दिनचर्या थी. लेकिन वर्क फ्रॉम होम शुरू होने के बाद दोनों के लिए साथ बिताने का समय बढ़ा, जिससे रिश्ते में आई दूरियां धीरे-धीरे खत्म होने लगीं.
पोस्ट में उसने लिखा कि अब उसका ‘ऑफिस पहुंचना’ सिर्फ बेडरूम से लिविंग रूम के कोने में रखी छोटी मेज तक जाना है. दोनों हर दिन सुबह साथ में कॉफी पीने की आदत बना चुके हैं. वह लैपटॉप तभी खोलता है जब उनकी कॉफी खत्म हो जाती है. उसके अनुसार, यह छोटी-सी दिनचर्या उनके रिश्ते को फिर से सामान्य और सुकूनभरा बनाने में बड़ी वजह बनी.
शख्स ने बताया कि दोपहर में वह आधे घंटे का ब्रेक लेता है और इस दौरान दोनों मिलकर खाना तैयार करते हैं. उसके मुताबिक, यह समय उनके लिए एक तरह की छोटी मुलाकात जैसा होता है, जो पहले बिल्कुल संभव नहीं था. उसने कहा कि यह छोटा-सा बदलाव उनके रिश्ते को मजबूती दे रहा है, और वे दिनभर एक-दूसरे के साथ जुड़े रहते हैं.
अक्सर माना जाता है कि वर्क फ्रॉम होम से नौकरी की उत्पादकता पर असर पड़ता है, लेकिन शख्स का अनुभव बिल्कुल उल्टा है. उसने बताया कि अब वह अधिक शांत, संतुलित और आराम महसूस करता है, जिसकी वजह से उसका काम बेहतर हो गया है. थकान या चिड़चिड़ापन न होने के कारण वह ऑफिस के काम पर पूरा ध्यान दे पाता है.
इस पोस्ट पर हजारों लोगों ने प्रतिक्रिया दी और इसे दिल छू लेने वाला बताया. एक यूजर ने लिखा कि छोटे-छोटे पलों में साथ रहना बहुत कुछ बदल देता है. दूसरे ने कहा कि रिमोट वर्क लोगों को अपनी वास्तविक जिंदगी वापस देता है- जहां वे काम, परिवार और निजी समय के बीच संतुलन बना पाते हैं. कई यूजर्स ने इसे वर्क फ्रॉम होम के फायदों का सबसे भावुक उदाहरण बताया.