'डेटा प्राइवसी खतरे में', बैंक पेपर में बेचा जा रहा स्ट्रीट फूड? वायरल फोटो देख लोगों ने पकड़ा माथा

सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक तस्वीर ने देश में डेटा सुरक्षा को लेकर नई बहस छेड़ दी है. तस्वीर में स्ट्रीट फूड बैंक के दस्तावेज से बनी कागज की प्लेट में परोसा गया दिख रहा है.

X
Reepu Kumari

अक्सर आपने सोशल मीडिया पर कई तरह की खबरों को वायरल होते देखा होगा. कई कंटेंट को दख कर हंसी आती तो कुछ को देख कर गुस्सा. लेकिन ताजा वायरल हो रहे फोटो ने लोगों की टेंशन को बढ़ा दिया है. स्ट्रीट फूड खाते समय लिया गया एक साधारण सा फोटो अब देशभर में डेटा गोपनीयता को लेकर चिंता का कारण बन गया है. वायरल तस्वीर में खाने की प्लेट किसी बैंक या वित्तीय दस्तावेज से बनी दिखाई दे रही है.

इस घटना ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि संवेदनशील बैंक रिकॉर्ड आखिर कैसे रीसाइक्लिंग प्रक्रिया से होते हुए सड़क किनारे तक पहुंच गए. सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं.

वायरल फोटो ने बढ़ाई टेंशन 

यह तस्वीर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर Moronhumor नामक अकाउंट से साझा की गई थी. पोस्ट के साथ लिखा गया कि भारत में डेटा गोपनीयता अब लोगों के अपने हाथ में भी नहीं है. फोटो में सड़क किनारे रखी एक कागज की प्लेट नजर आती है, जिस पर स्ट्रीट फूड परोसा गया है. प्लेट पर बैंक से जुड़ी छपी जानकारी साफ दिखाई दे रही है.

दस्तावेज में दिखी संवेदनशील जानकारी

तस्वीर को ध्यान से देखने पर व्यक्ति का नाम, स्थान और भुगतान से जुड़ी जानकारियां पढ़ी जा सकती हैं. हालांकि कुछ हिस्सों को मिटाने की कोशिश की गई है, लेकिन कई विवरण अब भी स्पष्ट हैं. इससे यह आशंका गहराती है कि दस्तावेजों को नष्ट करने की प्रक्रिया सही तरीके से नहीं अपनाई गई.

सोशल मीडिया पर गुस्सा और चिंता

तस्वीर वायरल होते ही यूजर्स ने नाराजगी जताई और इसे डेटा गोपनीयता का गंभीर उल्लंघन बताया. कई लोगों ने सवाल किया कि बिना नष्ट किए ऐसे दस्तावेज रीसाइक्लिंग में कैसे चले गए. यूजर्स का कहना है कि यह लापरवाही आम नागरिकों के लिए बड़ा खतरा बन सकती है.

जवाबदेही को लेकर उठे सवाल

एक यूजर ने पूछा कि बैंक ग्राहकों की निजी जानकारी वाले कागज आखिर स्ट्रीट वेंडरों तक कैसे पहुंचे. दूसरे यूजर ने व्यंग्य करते हुए लिखा कि अगर कोई इस प्लेट से मिली जानकारी का गलत इस्तेमाल करे, तो नुकसान की भरपाई कौन करेगा. इन प्रतिक्रियाओं ने मामले को और गंभीर बना दिया.

डेटा सुरक्षा पर फिर बहस

इस घटना ने डेटा निपटान की कमजोर व्यवस्था और सुरक्षा मानकों के ढीले पालन को उजागर किया है. विशेषज्ञों का मानना है कि डिजिटल युग में इस तरह की लापरवाही लोगों की आर्थिक और निजी सुरक्षा के लिए बड़ा जोखिम बन सकती है. वायरल तस्वीर ने एक बार फिर सतर्कता की जरूरत को रेखांकित किया है.