menu-icon
India Daily

बर्फबारी में मालिक की गई जान, 4 दिन तक शव के पास पहरा देता रहा पालतू कुत्ता; नहीं देखा होगा वफादारी का ऐसा Video

हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के भरमौर से वफादारी की दिल छू लेने वाली कहानी सामने आई है. भीषण बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बीच एक कुत्ता चार दिनों तक अपने मृत मालिक के शव के पास डटा रहा.

reepu
Edited By: Reepu Kumari
बर्फबारी में मालिक की गई जान, 4 दिन तक शव के पास पहरा देता रहा पालतू कुत्ता; नहीं देखा होगा वफादारी का ऐसा Video
Courtesy: X - from video

हिमाचल प्रदेश में जहां बर्फबारी के कारण इंसानों का बाहर निकलना मुश्किल हो जाता है, वहीं एक बेजुबान की वफादारी ने इंसानियत को नई परिभाषा दे दी. चंबा जिले के भरमौर इलाके से सामने आई इस घटना ने हर किसी की आंखें नम कर दीं. यह कहानी भरमानी मंदिर के पास की है, जहां भारी बर्फ में फंसे दो युवकों की मौत हो गई थी.

जब चार दिन बाद रेस्क्यू टीम वहां पहुंची, तो एक कुत्ता अपने मालिक के शव के पास पहरा देता मिला. यह दृश्य इतना मार्मिक था कि बचाव दल के सदस्य भी खुद को रोने से नहीं रोक पाए.

भरमौर से सामने आई दर्दनाक घटना

जानकारी के अनुसार, भरमौर के भरमानी मंदिर के पास विक्षित राणा और पीयूष नाम के दो युवक लापता हो गए थे. बाद में पता चला कि भीषण ठंड और भारी बर्फबारी के कारण वे रास्ते में फंस गए और उनकी जान चली गई. इलाके में मौसम बेहद खराब था, जिससे तुरंत मदद पहुंच पाना संभव नहीं हो सका.

चार दिन तक नहीं छोड़ा मालिक का साथ

जब ग्रामीणों और रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल तक पहुंच बनाई, तो एक युवक का शव बर्फ की मोटी परत के नीचे दबा मिला. वहीं उसका पालतू कुत्ता उसी जगह जमा बैठा था. चार दिनों तक उसने न कुछ खाया और न ही वहां से हटा. उसने बर्फीले तूफानों और जंगली जानवरों के बीच भी अपने मालिक की रक्षा की.

जंगली जानवरों से भी करता रहा पहरा

स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह इलाका जंगली जानवरों के लिए जाना जाता है. इसके बावजूद कुत्ता पूरे समय सतर्क रहा. वह न सिर्फ ठंड और बर्फ से जूझता रहा, बल्कि किसी भी खतरे को अपने मालिक के पास आने से रोकता रहा. उसकी यह वफादारी हर किसी को हैरान कर गई.

रेस्क्यू टीम को देखकर हुआ आक्रामक

जब रेस्क्यू टीम शव को निकालने आगे बढ़ी, तो शुरुआत में कुत्ता आक्रामक हो गया. उसे लगा कि शायद कोई उसके मालिक को नुकसान पहुंचाने आया है. काफी देर तक समझाने और पुचकारने के बाद उसे भरोसा हुआ कि सामने मौजूद लोग मदद के लिए हैं, तब जाकर वह पीछे हटा.

वीडियो ने सबको कर दिया भावुक

इस पूरे रेस्क्यू ऑपरेशन का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों की भावनाएं उमड़ पड़ीं. वीडियो देखकर कई लोग रो पड़े. खुद रेस्क्यू टीम के सदस्य भी इस बेजुबान की वफादारी देखकर भावुक हो गए. यह कहानी साबित करती है कि सच्ची वफादारी शब्दों की मोहताज नहीं होती.