Video: रेलवे ब्रिज पर युवकों ने दौड़ाई बाइक, नीचे का नजारा देख रुक जाएंगी सांसे

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक ही बाइक पर सवार होकर तीन लोग वीडियो बना रहे हैं. यह वीडियो किसी आम सड़क का नहीं है, बल्कि यह वीडियो नदी पर बने एक रेलवे ब्रिज का है.

x
Kamal Kumar Mishra

Video: हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक व्यक्ति नदी के ऊपर बने रेलवे पुल पर मोटरसाइकिल चलाते हुए रील बना रहा है. इस वीडियो में तीन लोग एक बाइक पर सवार हैं और पुल के ऊपर से गुजरते हुए खतरनाक स्टंट कर रहे हैं. यह वीडियो झारखंड का बताया जा रहा है और इसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि व्यक्ति अपनी बाइक को रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच दौड़ा रहा है, जिससे न केवल उसकी, बल्कि अन्य दो लोगों की जान भी खतरे में पड़ रही है.

वीडियो को शेयर करते हुए कई लोगों ने चिंता जताई है और रेलवे तथा आरपीएफ से इस मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने यह भी कहा है कि पुल पर मौजूदा समय में ट्रेन नहीं चलती है. वहीं, वीडियो देखकर ज्यादातर लोगों ने इसे एक खतरनाक स्टंट करार दिया और दूसरों से इस तरह की गतिविधियों से बचने की अपील की है.

यह घटना एक चेतावनी के रूप में उभर कर सामने आई है कि बिना सोचे-समझे खतरनाक स्टंट करना न केवल खुद के लिए, बल्कि दूसरों के लिए भी जानलेवा हो सकता है. वीडियो पुल के आसपास का भी नजारा दिखाया गया है. जिसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि नीचे कोई नद बह रही है, जबकि आसपास जंगल है. हरेभरे पेड़ नजर आ रहे हैं. 

कई और भी वीडियो वायरल

इस वीडियो को शेयर करने के बाद कई अन्य लोगों ने अलग-अलग वीडियो शेयर किए हैं. अन्य वीडियो में भी उसी पुल पर बाइक दौड़ाने का वीडियो है. ऐसा लगता है कि कई लोग उस पुल पर इस तरह की स्टंटबाजी करते हैं. ऐसे में लोगों ने रेलवे से मामले में जांच करने और तत्काल इसपर कार्रवाई करने की मांग की है.