menu-icon
India Daily

Video: ट्रक ड्राइवर ने बाइक सवार युवकों को सड़क पर घसीटा, राहगीरों की निकल गई चीखें

वीडियो में लोगों की चीखें सुनाई दे रही हैं. वीडियो में देख सकते है की बाइक ट्रक के साथ फंस गया और दोनों युवक भी उसमें फंसे हुए हैं. दोनों चीख, चिल्ला रहे हैं, लेकिन ट्रक ड्राइवर ट्रक नहीं रोक रहा. बाइक ट्रक के नीचे होने के कारण जमकर चिंगारियां भी उड़ रही है. जो लोग देख रहे चिख रहे हैं.

Gyanendra Sharma
Viral Video
Courtesy: Social Media

आगरा के हाईवे पर एक ट्रक ड्राइवर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. टक्कर के बाद बाइक सवार दो युवक ट्रक के अगले पहिए के सामने फंस गए.  ट्रक ड्राइवर ने ट्रक नहीं रोका और ये दोनों लोग ट्रक के सामने का हिस्सा पकड़कर अपनी जान बचाते हुए दिखाई दिए. इसका वीडियो सामने आया है जिसे राहगीरों ने बनाया है. 

वीडियो में लोगों की चीखें सुनाई दे रही है. वीडियो में देख सकते है की बाइक ट्रक के साथ फंस गया और दोनों युवक भी उसमें फंसे हुए हैं. दोनों चीख, चिल्ला रहे हैं, लेकिन ट्रक ड्राइवर ट्रक नहीं रोक रहा.  बाइक ट्रक के नीचे होने के कारण जमकर चिंगारियां भी उड़ रही है. जो लोग देख रहे चिख रहे हैं. 

यह हादसा आगरा के वाटर वर्क्स चौराहे का है. बाइक सवार को 100 मीटर तक घसीटा जाता है. दोनों जान बचाने के लिए लटके हुए थे. लोगों ने ट्रक को ओवर टेक किया उसे रोका. दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया. इस वीडियो को देखकर सभी के होश उड़ गए. 

ये घटना रविवार रात 11.30 बजे की है.  रामबाग की ओर से दिल्ली के नंबर का ट्रक वाटर वर्क्स की ओर आ रहा था. ट्रक ने आगे जाते हुए बाइक में टक्कर मार दी. बाइक पर दो लोग सवार थे. बाइक ट्रक में फंस गई, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने ट्रक रोकी नहीं.  टक्कर लगने पर युवक बोनट के अगले हिस्से को पकड़कर लटक गए.बाइक ट्रक में नीचे की तरफ फंस गई. दोनों युवकों ने बोनट को पकड़ लिया था. दोनों पहिए के नीचे आने से बचने की कोशिश करते दिखे.