सोशल मीडिया पर हर दिन तरह–तरह के अजीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार कुछ वीडियो इतने चौंकाने वाले होते हैं कि देखने वालों की सांसें रुक जाती हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर खूब चर्चा में है, जिसमें एक युवक और युवती रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे रोमांस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है, क्योंकि यह हरकत उनकी जान ले सकती थी.
अक्सर कहा जाता है कि प्यार में लोग जोखिम उठाने से भी नहीं डरते और इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. वीडियो में एक प्रेमी जोड़ा मालगाड़ी की बोगियों के ठीक नीचे बैठकर रोमांस करता दिख रहा है. सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन तभी अचानक सिटी बजती है और ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी आगे की ओर बढ़ने लगती है.
एक चुम्मी के चक्कर मे जान से हाथ धो बेठते pic.twitter.com/cmxvkW45jI
— Nehra Ji (@nehraji778) November 28, 2025Also Read
- नीतीश कुमार को एक और झटका! होम मिनिस्ट्री के बाद स्पीकर पद पर भी BJP का कब्जा, प्रेम कुमार होंगे बिहार विधानसभा अध्यक्ष
- सांसद संजय सिंह ने SIR के नाम पर हो रहे घोटाले और BLO की मौतों के मुद्दे पर राज्यसभा में चर्चा के लिए दिया नोटिस
- भारती सिंह ने मैटरनिटी फोटोशूट में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, तस्वीरें देख फैंस ने दे दिया ऐसा रिएक्शन
जैसे ही मालगाड़ी आगे की बढ़ती है. प्रेमी जोड़ा भी अचानक घबरा जाता है और किसी तरह पटरी से हटकर अपनी जान बचाता है. ट्रेन कुछ ही सेकंड बाद तेजी से आगे बढ़ जाती है. यह घटना कितनी बड़ी दुर्घटना में बदल सकती थी, यह सोचकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह–तरह की प्रतिक्रियाएं दी. कई यूजर्स ने इसे बेहूदा हरकत बताया. वहीं, कुछ ने इसे फेक या एआई जनरेटेड बताया. लेकिन विशेषज्ञों का स्पष्ट कहना है कि रेलवे ट्रैक पर इस तरह का स्टंट करना बेहद खतरनाक होने के साथ–साथ कानूनन अपराध भी है. रेलवे संपत्ति के आसपास खतरनाक वीडियो या फोटो शूट करना नियमों का उल्लंघन है, जिसके लिए भारी जुर्माना और जेल तक हो सकती है.
स्थानीय लोगों का भी कहना है कि नई पीढ़ी सोशल मीडिया रील्स के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रही है. कई बार ऐसे स्टंट करते–करते युवा गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं या फिर अपनी जान गंवा बैठते हैं. रेलवे पुलिस (GRP) ने भी अपील की है कि रेलवे ट्रैक पर सेल्फी, वीडियो शूट या रोमांस जैसी हरकतों से पूरी तरह दूर रहें. यह मनोरंजन नहीं बल्कि मौत को बुलावा देने जैसा है.
नोट: अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि ये वीडियो कहां का है. कुछ लोग वीडियो एआई जनरेटेड बता रहे हैं. India Daily इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और ना ही ये दावा करता है कि वीडियो असली है.