menu-icon
India Daily

पटरी पर रोमांस कर रहा था कपल, ऊपर से चलने लगी ट्रेन... दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ वायरल

अक्सर कहा जाता है कि प्यार में लोग जोखिम उठाने से भी नहीं डरते और वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. वीडियो में एक प्रेमी जोड़ा मालगाड़ी की बोगियों के ठीक नीचे बैठकर रोमांस करता दिख रहा है.

auth-image
Edited By: Anuj
Video of a couple romancing under a freight train goes viral

सोशल मीडिया पर हर दिन तरह–तरह के अजीब वीडियो वायरल होते रहते हैं. कई बार कुछ वीडियो इतने चौंकाने वाले होते हैं कि देखने वालों की सांसें रुक जाती हैं. इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो इंटरनेट पर खूब चर्चा में है, जिसमें एक युवक और युवती रेलवे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी के नीचे रोमांस करते नजर आ रहे हैं. यह वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है, क्योंकि यह हरकत उनकी जान ले सकती थी.

मालगाड़ी के नीचे रोमांस

अक्सर कहा जाता है कि प्यार में लोग जोखिम उठाने से भी नहीं डरते और इस वीडियो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला. वीडियो में एक प्रेमी जोड़ा मालगाड़ी की बोगियों के ठीक नीचे बैठकर रोमांस करता दिख रहा है. सब कुछ सामान्य लग रहा था, लेकिन तभी अचानक सिटी बजती है और ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी आगे की ओर बढ़ने लगती है.

अचानक आगे बढ़ी मालगाड़ी

जैसे ही मालगाड़ी आगे की बढ़ती है. प्रेमी जोड़ा भी अचानक घबरा जाता है और किसी तरह पटरी से हटकर अपनी जान बचाता है. ट्रेन कुछ ही सेकंड बाद तेजी से आगे बढ़ जाती है. यह घटना कितनी बड़ी दुर्घटना में बदल सकती थी, यह सोचकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं.

लोगों ने दी प्रतिक्रियाएं

वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने तरह–तरह की प्रतिक्रियाएं दी. कई यूजर्स ने इसे बेहूदा हरकत बताया. वहीं, कुछ ने इसे फेक या एआई जनरेटेड बताया. लेकिन विशेषज्ञों का स्पष्ट कहना है कि रेलवे ट्रैक पर इस तरह का स्टंट करना बेहद खतरनाक होने के साथ–साथ कानूनन अपराध भी है. रेलवे संपत्ति के आसपास खतरनाक वीडियो या फोटो शूट करना नियमों का उल्लंघन है, जिसके लिए भारी जुर्माना और जेल तक हो सकती है.

रेलवे पुलिस की खास अपील

स्थानीय लोगों का भी कहना है कि नई पीढ़ी सोशल मीडिया रील्स के चक्कर में अपनी जान जोखिम में डाल रही है. कई बार ऐसे स्टंट करते–करते युवा गंभीर रूप से घायल हो जाते हैं या फिर अपनी जान गंवा बैठते हैं. रेलवे पुलिस (GRP) ने भी अपील की है कि रेलवे ट्रैक पर सेल्फी, वीडियो शूट या रोमांस जैसी हरकतों से पूरी तरह दूर रहें. यह मनोरंजन नहीं बल्कि मौत को बुलावा देने जैसा है.

नोट: अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि ये वीडियो कहां का है. कुछ लोग वीडियो एआई जनरेटेड बता रहे हैं. India Daily इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और ना ही ये दावा करता है कि वीडियो असली है.