Video: 'कजरा रे' गाने पर दादी ने किया ऐश्वर्या राय को फेल, लगाए जबरदस्त ठुमके जिसे देख हिल गया पूरा इंटरनेट
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दादी 'कजरा रे' गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है. ये वीडियो उनके पोते की मेहंदी सेरेमनी का है, जहां दादी जी पारंपरिक साड़ी पहनकर पूरे जोश के साथ डांस करती दिख रही हैं

Grandmother Dancing On Kajre Re: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक मजेदार वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दादी 'कजरा रे' गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है. ये वीडियो उनके पोते की मेहंदी सेरेमनी का है, जहां दादी जी पारंपरिक साड़ी पहनकर पूरे जोश के साथ डांस करती दिख रही हैं. उनकी एनर्जी और एक्सप्रेशंस इतने जबरदस्त हैं कि हर कोई उन्हें देखता ही रह गया.
यह वीडियो इंस्टाग्राम पर '3DT Dance Crew' नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है और इसे अब तक 101 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'अज्जी का कमाल' और वाकई यह कमाल ही है!
तालियों और हूटिंग
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे दादी जी बिना किसी झिझक के पूरी मस्ती में नाच रही हैं और आसपास मौजूद लोग उन्हें तालियों और हूटिंग के साथ चीयर कर रहे हैं. कमेंट सेक्शन में लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'इनके एक्सप्रेशन्स ने तो मेरे चेहरे पर मुस्कान ला दी.' वहीं एक और ने कहा, 'गाना क्यों बदला! मैं और देखना चाहता था!'
'सोचो जब ये दादी...'
एक और यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, 'सोचो जब ये दादी अपने जवानी के दिनों में होंगी, तब क्या तूफान मचाया होगा!'. जहां आमतौर पर बढ़ती उम्र के साथ चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है, वहीं ये बुजुर्ग महिला बेफिक्री से स्टेज पर डांस कर रही हैं और हर किसी को प्रेरणा दे रही हैं.