menu-icon
India Daily

कड़ाके की ठंड में सड़क पर सो रहा था कुत्ता, सनकी ड्राइवर ने टायरों से कुचल-कुचल कर मार डाला, वीडियो में देखे हैवानियत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित यमुनापुरम में रिटायर पुलिसकर्मी द्वारा गली में सो रहे एक कुत्ते को गाड़ी से कुचलने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है.

auth-image
Edited By: Garima Singh
retired policeman crushed street dog death CCTV video
Courtesy: x

Viral Video: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र स्थित यमुनापुरम में रिटायर पुलिसकर्मी द्वारा गली में सो रहे एक कुत्ते को गाड़ी से कुचलने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है. इस पूरी घटना का लाइव सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें आरोपी की हैवानियत साफ़ तौर से देखी जा सकती है.

वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि आरोपी, जो रिटायर पुलिसकर्मी बताया जा रहा है, पहले अपनी कार को गली में सो रहे कुत्ते के बच्चे  ऊपर चढ़ा देता है. कुत्ता दर्द से चीखता है, लेकिन आरोपी यहीं नहीं रुकता. वह कार को पीछे करता है और एक बार फिर जानवर को कुचल देता है. इसके बाद वह अपनी गाड़ी को सड़क किनारे खड़ा करता है, घटनास्थल पर पलटकर देखता है और फिर वहां से आगे बढ़ जाता है.

पुलिस की कार्रवाई

घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल होने के बाद पुलिस ने इस पर त्वरित संज्ञान लिया है. सहायक पुलिस अधीक्षक (एएसपी) और क्षेत्राधिकारी नगर रिजुल ने बताया कि वीडियो में दिखने वाले आरोपी की पहचान कर ली गई है. आरोपी को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि संबंधित अपराध के लिए अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है.

सोशल मीडिया पर आक्रोश

घटना के वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर लोगों के बीच आक्रोश भड़का दिया है. कई जानवर प्रेमियों और सामाजिक संगठनों ने इस निर्दयता की कड़ी निंदा की है और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है. यह घटना न केवल जानवरों के प्रति बढ़ते निर्दयी व्यवहार की ओर इशारा करती है, बल्कि समाज में पशु अधिकारों की अनदेखी की भी एक बानगी पेश करती है. ऐसे मामले यह सवाल खड़ा करते हैं कि क्या हमारे कानून और जागरूकता ऐसे क्रूर अपराधों को रोकने के लिए पर्याप्त हैं.