menu-icon
India Daily

चलती मेट्रो में जमकर चले लात-घूंसे, पैसेंजर ने कहा, 'आज तो टिकट का पैसा वसूल हो गया..'

सोशल मीडिया पर यूं तो कई सारे कलेश देखने को मिलते हैं जिनमें कुटाई, ठुकाई बाल नोच प्रतियोगिता, लात घूंसे सभी देखने को मिल जाते हैं लेकिन जहां बात आती है दिल्ली मेट्रो की तो ये कलेश और लड़ाई और भी ज्यादा रौद्र रूप ले लेती है. हाल ही में दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां पर दो लड़के एक दूसरे के साथ WWE खेलते दिखाई दे रहे हैं.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Delhi Metro
Courtesy: Social Media

सोशल मीडिया पर यू तो बहुत कुछ वायरल होते रहता है लेकिन मेट्रो की वीडियो पर लोगों की नजरे कुछ ज्यादा ही रहती है. अब हो भी क्यों ना..क्योंकि यहां हर दिन किसी ना किसी की  वजह से मेट्रो बदनाम होते रहता है. आयदिन किसी ना किसी यात्री के मारपीट तो  किसी के अजीबो हरकत की क्लिप सामने आते रहती है. अब ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिससे पूरा मेट्रो फिर चर्चा के विषय में है. हाल ही में दिल्ली मेट्रो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जहां पर दो लड़के एक दूसरे के साथ WWE खेलते दिखाई दे रहे हैं.

यहां पर ब्लैक टीशर्ट वाले दो लड़के एक दूसरे को धक्का देकर सीने और छाती पर घूंसे मारते दिखाई दे रहे हैं जिसे देखकर यकीनन आपको WWE की याद आ जाएगी. जहां एक छोटे कद का शख्स अपने काफी लंबे हाइट वाले व्यक्ति से ऐसे लड़ रहा है जैसे WWE में हो. 

मेट्रो में  WWE!

इस वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि कैसे दो शख्स के बीच बहस छिड़ जारी और फिर बात हाथापाई तक पहुंच जाती है और उसके बाद छोटी हाइट वाला शख्स अपने सामने वाले शख्स को जोरदार धक्का देकर पीछे धकेल देता है और फिर उसकी छाती पर लगातार घूंसे मारता है.

'आज तो टिकट के पैसे वसूल हो गया है..'

अब यह वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर खूब तेजी से वायरल हो रही है. अब यूजर भर-भर के कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा मेट्रो का अलग सीन है, कुछ ना कुछ चलता रहता है.तो वहीं एक ने लिखा मेट्रो वालों आज तो टिकट के पैसे वसूल हो गए है. वहीं एक ने कहा, 'ये मेट्रो का डेली का यही तमाशा है.'