मौत को लेकर एक कहावत है कि ये कब, कहां और किस रुप में आ जाए ये कोई नहीं जानता है. सोमवार को रामपुर-नैनीताल राजमार्ग पर पहाड़ी गेट के पास मौत का तांडव देखने को मिला. भूसी से लदा एक ट्रक एक बोलेरो कार पर पलट गया. ये भीषण सड़क दुर्घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने बताया कि टक्कर इतना भयंकर था कि मौके पर ही एक सब-डिविजनल ऑफिसर (एसडीओ) के ड्राइवर की मौत हो गई.
घटना के बाद व्यस्त राजमार्ग पर यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ. गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. घंटो तक लोग फंसे रहे. अधिकारी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, मलबा हटाया और जांच शुरू की. अब इसका वीडियो लोग जमकर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं. पुलिस दुर्घटना के सटीक कारण का पता लगाने के लिए फुटेज की जांच कर रही है.
सोमवार सुबह लकड़ी के बुरादे से भरा ट्रक तेज मोड़ के पास डिवाइडर से टकरा गया. टक्कर के बाद ट्रक का संतुलन पूरी तरह बिगड़ गया और वह बगल से गुजर रही बोलेरो पर पलट गया. बोलेरो सवार ड्राइवर को संभलने का मौका तक नहीं मिला. भारी लोड और सड़क किनारे बने गेट पॉइंट पर स्पीड कंट्रोल न होने से ऐसे हादसे का जोखिम बढ़ जाता है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि टक्कर की आवाज दूर तक सुनाई दी, जिससे आसपास सफर कर रहे लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े.
⚠️Trigger Warning: Disturbing Video ⚠️
यूपी | रामपुर में लकड़ी के बुरादे से भरा ट्रक डिवाइडर से टकराकर बोलेरो गाड़ी पर पलट गया। ड्राइवर की मौत हो गई। शरीर की कई हड्डियां टूट गईं। pic.twitter.com/jwq82hUJz0— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) December 29, 2025Also Read
- पलक झपकी तो मिस कर देंगे यह पल! 2 सेकंड में 700 km/h की स्पीड वाली चीन की मैग्लेव ट्रेन की VIDEO VIRAL
- सिर्फ दो सेकंड में 700 किमी प्रति घंटे की स्पीड..., चीनी ट्रेन ने तोड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड; देखें वायरल वीडियो
- बॉलीवुड के 'वीरू' अंदाज में युवती काजल का ड्रामा, वीडियो में देखें किससे शादी के लिए बिजली के ट्रांसमिशन पर चढ़ी?
हादसे के तुरंत बाद राजमार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई. ऑफिस ड्यूटी पर जाने वाले लोग, पर्यटक परिवार और जरूरी सफर पर निकले नागरिक घंटों जाम में फंसे रहे. एंबुलेंस को भी वैकल्पिक रास्ता तलाशना पड़ा. सड़क संकरी और पहाड़ी कट पॉइंट होने से ट्रैफिक धीमा होता गया. यात्रियों ने फोन पर अपने घर और कार्यस्थल को देरी की सूचना दी. आम नागरिकों का कहना है कि ऐसे मार्गों पर भारी ट्रकों के लिए समय और गति सीमा की सख्त निगरानी जरूरी है.
पुलिस के अनुसार, बोलेरो के ड्राइवर की मौके पर ही मृत्यु हो गई. हादसे में शरीर की कई प्रमुख हड्डियां टूट गईं, खासकर पसली, पैर और हाथ की हड्डियों को भारी क्षति पहुंची. हड्डियां टूटने का कारण ट्रक का पूरा वजन सीधे वाहन पर गिरना बताया जा रहा है. नमी और कोहरे वाले मौसम में ब्रेक और संतुलन पर असर पड़ने से भी जोखिम बढ़ जाता है. यह घटना साफ संदेश दे रही है कि भारी लोड वाहनों से दूरी और फिटनेस जांच दोनों जरूरी हैं.