menu-icon
India Daily
share--v1

Viral: युवक ने पी लिया था ऑर्गेनिक फास्फोरस, 5 हजार से ज्यादा इंजेक्शन लगाने के बाद युवक की बचाई गई जान

Viral: 33 साल के युवक ने 13 अगस्त को कीटनाशक (ऑर्गेनिक फास्फोरस) पी लिया था जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

auth-image
Priya Singh
Viral: युवक ने पी लिया था ऑर्गेनिक फास्फोरस, 5 हजार से ज्यादा इंजेक्शन लगाने के बाद युवक की बचाई गई जान

नई दिल्ली: राजस्थान के पाली जिले के चाचौड़ा हाल मोरड़ी से एक घटना सामने आई है जिसको सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, इस गांव के 33 साल के युवक ने 13 अगस्त को कीटनाशक (ऑर्गेनिक फास्फोरस) पी लिया था जिसके बाद उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. युवक को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि, उस शख्स के बचने की उम्मीद काफी कम बताई जा रही थी क्योंकि उसके पूरे बॉडी में 600ml कीटनाशक था. आपको जानकर हैरानी होगी कि उस युवक के शरीर में  26 दिन में 5 हजार से ज्यादा इंजेक्शन लगाए गए है, जिसके बाद युवक की जान बच गई है.

युवक ने पिया ऑर्गेनोफॉस्फोरस

पाली के बांगड़ हॉस्पिटल के डॉक्टर्स ने बताया कि जांच में पता चला है कि किसान की बॉडी में करीब 600 ML ऑर्गेनोफॉस्फोरस यानी कीटनाशक है. यह कीटनाशक जिसका नाम ऑर्गेनिक फास्फोरस है यह इतना जहरीला होता है कि फसल पर 3 महीने तक कीड़े को भटकने नहीं देता है. इससे एक बात तो साफ है कि कितना मुश्किल होता उस युवक का जिंदा होना.

14 दिन तक वेंटिलेटर पर रहा युवक

आपको बता दें कि युवक को 14 दिन तक वेंटिलेटर पर रखा गया और उसके बाद काफी इलाज के बाद उस युवक को बचाया गया. इससे पहले भी अमेरिका के न्यूयॉर्क में इसी कीटनाशक की 300 ML मात्रा पी लेने वाले मरीज को 8 दिन में 760 इंजेक्शन लगाए गए थे. इससे ये पता चलता हैं कि उस युवक को कैसे बचाया गया.