LPG Cylinder Blast: सोशल मीडिया पर एक दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला और पुरुष एलपीजी सिलेंडर से गैस रिसाव के कारण घर में लगी भयंकर आग से चमत्कारिक रूप से बच निकले. यह घटना 18 जून, बुधवार को दोपहर लगभग 3 बजे की है. हालांकि, घटनास्थल की सटीक जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट दिखाई देता है कि एक लाल रंग का एलपीजी सिलेंडर फर्श पर पड़ा है, जिसमें से गैस तेजी से रिस रही है.
वीडियो में एक महिला गैस रिसाव को रोकने की कोशिश करती नजर आती है, लेकिन भारी लीकेज के कारण वह असफल रहती है. महिला तुरंत मदद मांगने के लिए दौड़ती है और कुछ ही मिनटों में एक पुरुष के साथ वापस लौटती है. दोनों मिलकर सिलेंडर के पाइप का नॉब बंद करने का प्रयास करते हैं. इस दौरान कमरे में गैस फैल चुकी थी, जिससे स्थिति और खतरनाक हो गई थी.
They were lucky that all the doors and windows were open, which allowed much of the gas to escape outside and significantly reduced the impact of the explosion. pic.twitter.com/HhS9TTz6m8
— Satyam Raj (@Satyamraj_in) June 22, 2025
विस्फोट और आग का कहर
जैसे ही दोनों गैस रिसाव को रोकने की कोशिश कर रहे थे, रसोई में रखे गैस स्टोव से अचानक आग की लपटें भड़क उठीं. देखते ही देखते पूरा कमरा आग के हवाले हो गया. वीडियो में दिखाई देता है कि आग तेजी से पूरे घर में फैलने लगी, लेकिन सौभाग्यवश, महिला ने पहले ही घर के दरवाजे और खिड़कियां खोल रखी थीं. इससे गैस का कुछ हिस्सा बाहर निकल गया, जिसके कारण विस्फोट का प्रभाव कम हुआ.
सूझबूझ से बची जान
महिला की त्वरित सूझबूझ और समय पर दरवाजे-खिड़कियां खोलने के फैसले ने एक बड़े हादसे को टाल दिया. विस्फोट के बावजूद, दोनों व्यक्ति समय रहते घर से बाहर निकल गए और उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आई.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, और लोग इस घटना से सबक लेने की बात कर रहे हैं. यह हादसा हमें याद दिलाता है कि गैस सिलेंडर से जुड़ी छोटी-सी लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है.