ट्रेने में लेटी महिला को लगाई आग, जलकर राख होने तक बैठकर देखता रहा दरिंगा; Video देख कांप जाएगा जिगर
Viral Video: घटनास्थल पर पुलिस अधिकारी महिला की जलती हुई लाश को देख रहे थे, जबकि आरोपी बेंच पर बैठा हुआ था. पुलिस को यह समझ में ही नहीं आया कि आरोपी वहीं पर मौजूद था, और वह शांतिपूर्वक अपराध का दृश्य देख रहा था.
Viral Video: न्यूयॉर्क सिटी के सबवे में एक खौफनाक और दिल दहला देने वाली घटना घटी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस घटना ने न सिर्फ न्यूयॉर्क बल्कि पूरे दुनिया को चौंका दिया. रविवार सुबह, Coney Island-Stillwell Avenue स्टेशन पर एक महिला जो ट्रेन में सो रही थी, उस पर एक शख्स ने जिंदा आग लगा दी. महिला के शरीर में आग लगने से वह जलकर राख हो गई. महिला की मौके पर ही मौत हो गई.
इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाला व्यक्ति एक ग्वाटेमाला का आप्रवासी था, जिसकी पहचान 33 वर्षीय सेबास्टियन जैपेटा के रूप में हुई. वह 2018 में अमेरिका आया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, और वह हमले के बाद शांतिपूर्वक महिला को जलते हुए देखता रहा.
घटना का Video देख कांप जाएगी रूह
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आरोपी को ट्रेन की खुले दरवाजे से महिला को जलते हुए देखता हुआ देखा जा सकता है. धुएं से भरी हुई ट्रेन में पुलिस अधिकारी यात्रियों से पूछ रहे थे, "क्या किसी ने कुछ देखा?" इस दौरान आरोपी बेंच पर बैठा था और पुलिस को देखकर भी वह वहां से नहीं भागा.
पुलिस ने बताया कि जब ट्रेन स्टेशन पर पहुंची, तो उन्होंने धुएं का पता लगाया और वह उस महिला तक पहुंचे, जो ट्रेन की सीट पर जल रही थी. महिला को आग की लपटों में जलते देख कर भी आरोपी ने बेंच पर बैठकर इसे शांतिपूर्वक देखा. आरोपी की यह बर्बरता पुलिस और यात्रियों के लिए एक बड़ा शॉक था.
NYPD कमिश्नर जेसिका टिश ने प्रेस कांफ्रेंस में इस घटना को "एक इंसान द्वारा किया गया सबसे दयनीय अपराध" बताया. उन्होंने कहा कि आरोपी ने महिला के कपड़े में आग लगाई, और वह कुछ ही सेकंड्स में पूरी तरह से जल गई.
पुलिस ने की कार्रवाई
पुलिस ने आरोपी को घटनास्थल से गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ गंभीर आरोप लगाए गए. अधिकारी ने बताया कि उनके शरीर पर कैमरा के जरिए आरोपी का चेहरा साफ दिखाई दे रहा था. इससे साफ है कि यह एक सोची-समझी और बेहद घिनौनी घटना थी.
यह घटना पूरी दुनिया में चर्चा का विषय बन चुकी है, और हर किसी को यह सोचने पर मजबूर करती है कि क्या हमारे समाज में ऐसी दरिंदगी की कोई जगह होनी चाहिए?
और पढ़ें
- बेकाबू तेज रफ्तार कार बनी बुलेट ट्रेन, दो बाइक सवारों को मारी टक्कर, इंजन के नीचे आया शख्स, Video देख फट जाएगा कलेजा!
- Looteri Dulhan: पहले करती है शादी फिर...लुटेरी दुल्हन का पर्दाफाश, तीन दूल्हों को बना चुकी है शिकार
- 3 गाड़ियां 150 लोग..., तेंदुए ने भीड़ के सामने कर दिया हिरण का चीर-फाड़ और राजा की तरह चलता बना, देखें वीडियो