Rahul Gandhi Video: इन दिनों पूर्वांचल एक्सप्रेस वे के नजदीक विधायक नगर चौराहे काफी भीड़ लगी हुई है. यहां राहुल गांधी के आने के बाद लोगों की भीड़ उमड़ गई है. यह भीड़ एक मोची की दुकान पर लगी हुई है. ये मोची रामचेत की दुकान है. राहुल गांधी के आने बाद यह दुकान काफी मशहूर हो गई है. रामचेत अपनी दुकान पर राहुल गांधी को देख खुद हैरान रह गया था. राहुल गांधी से साथ मुलाकात के बाद उसकी जिंदगी बदल गई है.
दरअसल, राहुल गांधी ने रामचेत की दुकान पर आकर जूते और चप्पल की सिलाई की थी. रामचेत को हाथ से चप्पल सिलाई करता देख उनके लिए एक मशीन भिजवाई गई है. लेकिन बिजली न होने के कारण वह उसका इस्तेमाल नहीं कर पा रहा है. इस मुलाकात के बाद रामचेत के पास लाखों-करोड़ों के ऑफर आ रहे हैं. दरअसल, कई लोग जिस जूते-चप्पल को राहुल गांधी ने सिला उसको खरीदना चाहते हैं.
अपनी टूटी चप्पल सिलवायें:-
— Samrat Verma (@samrat_verma72) July 26, 2024
एक बार सेवा का अवसर जरूर दें ,आपका अपना:- आहुल गंड्जी#Rahul_Gandhi #Sultanpur pic.twitter.com/BnB5u8Wh6t
इस जूते-चप्पल को खरीदने के लिए कई लोग महंगे दाम देने के लिए भी तैयार है. लेकिन रामचेत ने इसे बेचने के लिए साफ इनकार कर दिया है. रामचेत ने मीडिया रिपोर्टर से बातचीत करते दौरान बताया कि जूते-चप्पल खरीदने के लिए लोग ₹1 लाख देने के लिए तैयार हैं. रामचेत जब अपनी दुकान पहुंचा तो एक व्यक्ति ने 2 लाख रुपये का ऑफर दिया था लेकिन उन्होंने इस ऑफर को ठुकरा दिया है.
रामचेत ने बताया कि उसके पास कई फोन कॉल भी आ रहे हैं. रामचेत का कहना है कि राहुल गांधी द्वारा सिली गई चप्पल उनके लिए अनमोल हैं. उसका मानना है कि कोई अगर अगर कोई एक करोड़ रुपये भी दें तो भी वह चप्पल नहीं बेचेगा. रामचेत ने कहा, " राहुल गांधी द्वारा सिलवाई गई चप्पलों को फ्रेम करके दुकान में लगाएंगे" वह आगे जानकारी देते हुए बताया कि वह किसी भी लोग नहीं जानते हैं जो चप्पल खरीदने के लिए तैयार है.