लखनऊ में हुई जरा सी बारिश और नगर निगम और विधानसभा का दफ्तर डूबा! लोगों ने कहा- कहां है विकास
Lucknow Municipal Corporation: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश होने की वजह से नगर निगम और विधानसभा के दफ्तर में पानी भर गया है. पानी भरने की वजह से सभी कर्मचारी खूब परेशान हैं और पानी के बाहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं. दफ्तर में पानी भरा हुआ देख लोग विकास को लेकर सवाल उठा रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Lucknow Rain: पूरे भारत में लगभग हर जगह पर बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है. मंगलवार बरेली समेत कई जगहों पर भारी बारिश हुई है. इसके साथ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जरा सी बारिश होने की वजह से लोगों का बुरा हाल हो रहा है. बारिश के वजह से जगह-जगह पर पानी भर गया है. ऐसी ही कुछ तस्वीरें शहर की साफ-सफाई और बेसिक सुविधा देने वाले नगर निगम के दफ्तर से देखने को मिल रही है. इसके साथ विधानसभा में भी कुछ ऐसा ही हाल है.
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बारिश होने की वजह से लखनऊ में नगर निगम और विधानसभा के दफ्तर में पानी भर गया है. बारिश के कारण नगर निगम और विधानसभा के दफ्तर में लोग भारी जलजमाव की समस्या का सामना कर रहा है. इस वीडियो को देख राज्य के विकास और सुविधा को लेकर सवाल उठा रहे हैं.
कुछ ऐसा ही हाल यूपी राज्या विधानसभा के दफ्तर का है. थोड़ी सी बारिश होने की वजह से विधानसभा के दफ्तर में ग्राउंड फ्लोर पर पानी भर गया है. वीडियो में लोग बाल्टी से पानी बाहर निकालते हुए नजर आ रहे हैं.
लोगों ने उठाए सवाल
एक यूजर ने सवाल पूछते हुए लिखा, "कहां है विकास". वहीं, दूसरा यूजर ने विकास को भ्रष्टाचार के तुलना करते हुए लिखा है, "विकास का मतलब भ्रष्टाचार". तीसरे यूजर ने कमेंट किया, "बहुत अच्छा विकास हुआ है लखनऊ में आज देख लिया". वहीं, अन्य यूजर ने लिखा, "विकास की पोल खोलती हुई बारिश!!"