गहरी नींद में सोई थी महिला, छाती पर कुंडली मारकर बैठा विशालकाय अजगर; उसके बाद जो हुआ जानकर खड़े हो जाएंगे रोगंटे
ब्रिस्बेन में एक सोती हुई महिला के साथ ऐसा हुआ जो कोई सपने में नहीं सोच सकता है. जब वो उठी तो उसकी छाती पर विशाल अजगर बैठा था.
सोते वक्त किसी के ऊपर सांप होने की कल्पना भी रोंगटे खड़े कर देती है. लेकिन ब्रिस्बेन में रहने वाली राहेल ब्लूर के साथ यह डरावना अनुभव हकीकत बन गया. सोमवार देर रात जब वह गहरी नींद से जागीं, तो उन्हें अपने पेट और छाती पर असामान्य भार महसूस हुआ.
पहले तो उन्होंने इसे नजरअंदाज किया, लेकिन जब चादर के नीचे कुछ हिलता महसूस हुआ, तो उन्होंने अपने पति को जगाया. कमरे की बत्ती जलते ही जो नजारा सामने आया, उसने सभी को चौंका दिया.
नींद खुलते ही हुआ डरावना एहसास
राहेल ब्लूर ने बताया कि उन्हें लगा जैसे कोई भारी चीज उनके ऊपर रखी हो. शुरुआत में उन्हें लगा कि उनका कुत्ता उनके ऊपर आकर लेट गया है. लेकिन चादर के नीचे लगातार हो रही हलचल ने उन्हें सतर्क कर दिया. तभी उन्होंने अपने पति को आवाज दी और मदद मांगी.
बत्ती जलते ही दिखा ढाई मीटर लंबा अजगर
पति ने जैसे ही लाइट जलाई, उन्होंने देखा कि ब्लूर के ऊपर एक बड़ा अजगर लेटा हुआ है. ब्लूर ने बीबीसी को बताया, 'उसने कहा, ‘अरे बेबी, हिलना मत. तुम्हारे ऊपर लगभग ढाई मीटर लंबा अजगर है.’ इसके बाद पति ने दोनों कुत्तों को तुरंत कमरे से बाहर निकाल दिया और ब्लूर को शांत रहने को कहा.
सूझबूझ से टला बड़ा हादसा
पति के निर्देश पर ब्लूर बिल्कुल नहीं हिलीं. वह धीरे-धीरे चादर से बाहर निकलीं. इसके बाद दोनों ने मिलकर अजगर को खुली खिड़की के रास्ते बाहर निकाल दिया. गनीमत रही कि अजगर ने किसी पर हमला नहीं किया और किसी तरह की चोट नहीं आई.
सांपों के बीच पली-बढ़ी हैं राहेल
राहेल ब्लूर इस घटना से ज्यादा विचलित नहीं हुईं. उन्होंने बताया कि वह अपने खेत में सांपों के बीच पली-बढ़ी हैं. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अगर आप शांत रहेंगे, तो वे भी शांत रहेंगे.' उनका मानना है कि अजगर दूसरी मंजिल तक चढ़ा और खिड़की का शटर खोलकर अंदर घुस आया.
कार्पेट पाइथन की खासियत
जिस अजगर ने घर में दस्तक दी, वह कार्पेट पाइथन था. यह प्रजाति आमतौर पर ऑस्ट्रेलिया के तटीय इलाकों में पाई जाती है. ये सांप जहरीले नहीं होते, लेकिन पक्षियों और छोटे जानवरों का शिकार करते हैं. विशेषज्ञों के मुताबिक, ऐसे सांप अक्सर गर्मी या भोजन की तलाश में घरों में घुस जाते हैं.
और पढ़ें
- सबसे बुजुर्ग व्यक्ति का 142 साल में निधन, 110 की उम्र में किया आखिरी निकाह; अपने पीछे छोड़ गए 134 बच्चे और पोते-पोतियां
- अमेरिकन कॉमेडियन ने ट्रंप का उड़ाया मजाक, भारतीय सड़कों पर बेचा US वीजा; वीडियो वायरल
- हॉलीवुड में पोहा-चाय बेचकर हर दिन 30 हजार की कमाई, बिहार के प्रभाकर प्रसाद का वीडियो हुआ वायरल