menu-icon
India Daily

गिरफ्तार किया और उसी महिला के साथ सेक्स करने लगा पुलिसकर्मी, हैरान कर देगी ये कहानी

America Crime News: अमेरिका के सैन डियागो से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक पुलिस अधिकारी ने चोरी के आरोप में गिरफ्तार की गई महिला के साथ कार में यौन संबंध बनाए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral News
Courtesy: Social Media

America Crime News: अमेरिका के सैन डियागो के पुलिस अधिकारी ने पिछले साल घटी के शर्मिंदा करने वाली घटना के एक महीने बाद त्यागपत्र दे दिया. पुलिस अधिकार क्रूजर कार में गिरफ्तार की गई महिला के साथ बैठे थे. उनकी पीछे वाली सीट लॉक हो गई थी, जिसके बाद उन्हें अपने साथी पुलिस अधिकारी से मदद मांगने के लिए मजबूर होना पड़ा था.

ऑफिसर का नाम एंथोनी हेयर है जो  15 अगस्त, 2023 की रात को कार चोरी के संदिग्ध व्यक्तियों की गिरफ्तारी केस में काम कर रहे थे. केएफएमबी सैन डिएगो आउटलेट के अनुसार, गिरफ्तार व्यक्तियों में से एक महिला भी थी.

ऑफिसर ने महिला से कैसी बातें न करने के लिए मना किया?

इंटरनल जांच में ऑफिसर के बॉडी में लगे कैमरे से पता चला कि उसकी गिरफ्तार की गई महिला से क्या बातचीत हुई थी. महिला ने ऑफिसर से सेक्स करने की बात भी कही. हालांकि, ऑफिसर ने महिला को इस तरह की बातचीत न करने को कहा.

अधिकारी और महिला के बीच हुई सेक्स वाली बात

पुलिस अधिकारी के बॉडी में लगे कैमरे में दोनों के बीच जो बातचीत हुई वो कुछ इस प्रकार है. महिला कहती है- क्या तुम सिंगल हो? जवाब में पुलिस ऑफीसर कहता है- हां लेकिन तुम नहीं हो. इसके बाद महिला कहती है कि मैं अभी तुम्हारे साथ सेक्स करने के लिए तैयार हूं. इसके बाद पुलिस अधिकारी महिला से कहता है- ये बात अभी मत कहो.... ये बात अभी मत कहो सब कुछ कैमरे में रिकॉर्ड हो रहा है.

जैसे ही पुलिस अधिकारी की गाड़ी किसी के घर के पास पहुंची दोनों के बीच बातचीत बंद हो गई. यहां तक की पुलिस अधिकारी ने उसके बॉडी में लगे कैमरे को भी बंद कर दिया. जीपीएस डाटा के मुताबिक उनकी कार क्रूजर अंधेरे रईस इलाके में घुसने के बाद 7 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलने लगी. और गाड़ी करीब रात के 1 बजकर 34 मिनट पर रुकी थी.

20 मिनट बाद सहयोगी से किया संपर्क

कार रुकने के 20 मिनट बाद पुलिस अधिकारी ने अपने एक सहयोगी से संपर्क साधा और उनके कार की मास्टर की मांगी. उन्होंने अपने साथी को बताया कि वह कार की पीछे वाली सीट पर गिरफ्तार की गई महिला के साथ बैठे हैं और उनकी सीट लॉक हो गई है. करीब एक घंटे बाद सुपरवाइजर आता है और दरवाजे को खोलता है जिसके बाद पुलिस ऑफिसर और महिला बाहर निकलते हैं.

बेल्ट में मिला स्पर्म

इस घटना के एक महीने बाद पुलिस अधिकारी एंथोनी हेयर ने रिजाइन दे दिया था. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि वह केवल उस महिला की जांच कर रहे थे. उन्होंने बताया कि कार में घुसने के दौरान उनका बॉडी कैमरा खराब हो गया. हालांकि, जांच में पुलिस अधिकारी की बेल्ट में उसका स्पर्म पाया गया था. वहीं, महिला ने बताया कि जब वह कार में थी तो उसके साथ किसी भी तरह का गलत व्यवहार नहीं हुआ था.