लैंड क्रूजर कार पर आरपीजी से भयानक हमला, वीडियो में देखें रॉकेट लगने के बाद भी कैसे चमत्कार से बची जान
फिलीपींस में शारिफ अगुआक के मेयर अकमद अम्पातुआन के काफिले पर आरपीजी से हमला हुआ. बख्तरबंद वाहन की वजह से उनकी जान बच गई. दो सुरक्षाकर्मी घायल हुए. वही हमलावर को मार गिराया गया.
नई दिल्ली: फिलीपींस के मगुइंदानाओ डेल सुर प्रांत में रविवार सुबह एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जब शारिफ अगुआक के मेयर अकमद अम्पातुआन के काफिले पर घात लगाकर हमला किया गया. यह हमला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. हमले में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया, लेकिन मेयर सुरक्षित बच निकले.
यह घटना स्थानीय समयानुसार सुबह करीब 6.30 बजे बरंगाय पोब्लासियोन इलाके में हुई. मेयर अकमद अम्पातुआन अपने काफिले के साथ जा रहे थे, तभी अचानक एक मिनीवैन से उतरे संदिग्धों ने हमला कर दिया. जानकारी के मुताबिक हमलावर पहले से घात लगाए बैठे थे. जैसे ही काफिला वहां पहुंचा, उन्होंने भारी हथियारों से फायरिंग शुरू कर दी.
आरपीजी से हमला, फिर भी बची जान
हमले में मेयर जिस लैंड क्रूजर वाहन में सवार थे, उस पर सीधे आरपीजी-7 दागा गया. विस्फोट के बावजूद वाहन ने झटका सह लिया और चलता रहा. इसी मजबूत सुरक्षा वाहन ने मेयर की जान बचाई. काफिले के बैकअप वाहन पर भी गोलियां चलीं. हालांकि, मेयर को कोई चोट नहीं आई और वे सुरक्षित स्थान तक पहुंचने में सफल रहे.
दो सुरक्षाकर्मी घायल
इस हमले में मेयर के दो सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. उन्हें तुरंत इलाज के लिए दातु होफर अम्पातुआन स्थित बांगसमोरो रीजनल एंड मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया. अस्पताल प्रशासन के अनुसार दोनों की हालत स्थिर है. स्थानीय प्रशासन ने घटना के बाद पूरे इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी और संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है.
सीसीटीवी वीडियो से खुलासा
वायरल हुए सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो हमलावर मिनीवैन से उतरते हैं. एक संदिग्ध आरपीजी दागता है, जबकि दूसरा अंधाधुंध गोलियां चलाने लगता है. इसके बाद रॉकेट सीधे मेयर के वाहन से टकराता है. टक्कर के बाद भी वाहन रुकता नहीं और आगे बढ़ जाता है, जिससे मेयर की जान बच जाती है.
हमलावर ढेर, जांच जारी
रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस और सेना के संयुक्त अभियान में हमले के आरोपियों को मार गिराया गया है. हालांकि, उनकी पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है. ;गिलहल हमले के पीछे की वजह सामने नहीं आई है. गौरतलब है कि पिछले पांच वर्षों में मेयर अकमद अम्पातुआन पर यह दूसरा जानलेवा हमला है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.