पंचायत-3 वेब सिरीज का कबूतर वाला सीन याद है? प्रधान जी और विधायक जी की शांति वार्ता में 'कबूतर' उड़ाने वाले सीन के दौरान विधायक जी कबूतर को ऊपर फेंककर उड़ाने की कोशिश करते हैं लेकिन ऊपर उड़ने की जगह वह नीचे गिरकर मर जाता है. कुछ ऐसा ही कांड, स्वतंत्रता दिवस के दिन हुआ था. छत्तीसगढ़ के मुंगेली में स्वतंत्रता दिवस के दिन, पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल, एक कबूतर उड़ाते हैं. कबूतर उड़ने की जगह नीचे गिर जाता है. यह सीन सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया.
लोगों ने कहा कि यह भी विधायक जी जैसे ही हैं क्या कि इनका उड़ाया कबूतर तक मर जा रहा है. अब उन्होंने विभाग के अन्य पुलिसकर्मियों को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है कि यह कैसे हो गया. कौन लोग इसके लिए जिम्मेदार हैं? कौन बीमार कबूतर लेकर आ गया, जिसने इतनी किरकिरी करा दी. सोशल मीडिया पर पुलिस अधिकारी जमकर ट्रोल हुए थे. लोगों ने सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ कई आपत्तिजनक बातें लिखी हैं.
वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी नेताओं के साथ कबूतर छोड़ते नजर आ रहे हैं. सबके छोड़े कबूतर आसमान में उड़ जाते हैं, पुलिस अधिकारी के छोड़े गए कबूतर को जाने क्या होता है कि वह नीचे गिर पड़ता है और तड़पने लगता है. कबूतर जरा भी ऊपर नहीं उड़ पाता है. सोशल मीडिया पर जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोगों को पंचायत वेब सिरीज का विधायक वाला सीन याद आ गया. विधायक भी जैसे ही कबूतर छोड़ता है, नीचे गिरकर कबूतर मर जाता है. विधायक ने कुत्ता खा लिया था, जिसमें उसे सजा भी हुई थी. जब कबूतर गिरकर मरता है तो उसके अड़ियन रवैये पर लोग उसे दौड़ा लेते हैं और जमकर खरी खोटी सुनाती हैं, लोग उसे हत्यारा बताते हैं.
दरअसल, स्थानीय प्रशासन ने ध्वजारोहण समारोह आयोजित कराया था. स्थानीय प्रशासन के इस कार्यक्रम में बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहाले मुख्य अतिथि बनकर आए थे. मुंगेली के जिला अधिकारी राहुल देव और पुलिस अधीक्षक गिरिजा शंकर जायसवाल भी मौजूद थे. तीनों को कबूतर दिया गया कि वे उसे उड़ाएं. जिला अधिकारी और विधायक जी के कबूतर तो हवा में उड़ गए लेकिन पुलिस अधीक्षक का उड़ाया गया कबूतर जमीन पर गिर पड़ा. वायरल वीडियो में पुलिस अधिकारी आयोजक से पूछते नजर आ रहे हैं कि हुआ क्या है. पुलिस अधिकारी गुस्से से लाल हो जाते हैं और आयोजकों को लताड़ते हैं. थोड़े ही देर में एक दूसरे कबूतर की व्यवस्था होती है, जिसे वे सफलता से आसमान में छोड़ने में कामयाब हो जाते हैं.
समाचार एजेंसी PTI की एक रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस अधिकारी ने जिला अधिकारी के एक चिट्ठी लिखी है. उन्होंने इस प्रकरण में एक्शन लेने की मांग की है. उन्होंने लिखा है, 'स्वतंत्रता दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व के दौरान कबूतर का बिना उड़े नीचे गिर जाना, सोशल मीडिया और दूसरे प्लेटफॉर्म पर प्रसारित हो गया. जिला स्तरीय कार्यक्रम में बीमार कबूतर को लाया गया. अगर यह माननीय विधायक के हाथों से होता तो परिस्थितियां और ज्यादा खराब होतीं. जो भी अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार था, उसने अपने कर्तव्यों का ठीक से पालन नहीं किया.'