पाकिस्तान की एक मुस्लिम लड़की का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव जीतने की खबरें जैसे ही दुनिया के सामने आई. उसी दौरान ये वीडियो वायरल हुआ. इस वीडियो में एक लड़की जो फर्राटेदार अंग्रेजी के साथ धाराप्रवाह पंजाबी और उर्दू बोल रही हैं. उसने दावा किया वो डोनाल्ड ट्रंप की बेटी है. उसने ये दावा मीडिया के सामने किया.
पाकिस्तान की इस लड़की ने बताया कि वह मुस्लिम और पंजाबी है. लेकिन उसके पिता अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति बनने वाले ट्रंप हैं. उसने दावा कि ट्ंप की पत्नी मेलानिया ने उसके साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. इसलिए उसकी मां ने उसे पाकिस्तान भेज दिया. उसका वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. लोग वीडियो पर जमकर कमेंट कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं.
क्या है वायरल वीडियो की सच्चाई?
वायरल वीडियो के ज्यादातर हिस्से में वो उर्दू में बात करती हुई नजर आ रही हैं. बताया जा रहा है कि ये वीडियो साल 2018 का है. जिसे पाकिस्तानी डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म सियासत में पहली बार शेयर किया गया था. इस वीडियो को कैप्शन दिया गया था कि डोनाल्ड ट्रप की पाकिस्तानी मुस्लिम बेटी से मिलिए! जब साल 2018 में ट्रंप पहली बार अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे. तब ये वीडियो काफी वायरल हुआ था. लोगों ने तब ही इस वीडियो की काफी आलोचना की थी और कहा था कि इसे पोस्ट करने का क्या मतलब है. क्या मीडिया मानसिक रूप से एक बीमार लड़की का फायदा न्यूज के लिए उठा रही है.
Does @realDonaldTrump know he has children in Pakistan who speak Urdu & English in Punjabi? pic.twitter.com/anhRKbiLGo
— Pakistan Untold (@pakistan_untold) November 6, 2024
वीडियो दोबारा हो रहा है वायरल
डोनाल्ड ट्रंप के 4 साल बाद फिर से राष्ट्रपति बनने की खबरों के बीच ये वीडियो फिर से इंटरनेट में चर्चा का विषय बन गया है. ये वीडियो रेडिट तक पहुंच तक गया है. बता दें कि 78 साल की उम्र में अमेरिकी राष्ट्रपति पद का चुनाव जीतकर ट्रंप ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने सभी को चौंकाते हुए कमला हैरिस को हराकर बहुमत हासिल कर लिया है. वो अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति बनने जा रहे हैं. ट्रंप की व्यक्तिगत जीवन की बात करें तो उन्होंने तीन शादियां की हैं. उनके पांच बायोलॉजिकल संतानें हैं. दो बीवियों से तलाक लेने के बाद उन्होंने साल 2015 में मेलानिया से तीसरी शादी की.