किलर व्हेल ऑर्का के हमले के बाद समुद्र में समा गई पूरी नाव, सामने आया खौफनाक वीडियो
पुर्तगाल के तट पर 13 सितंबर, 2025 को किलर व्हेल्स, जिन्हें ऑर्का भी कहा जाता है, ने दो नौकाओं पर हमला किया, जिसके बाद पांच और चार लोगों के चालक दल को सुरक्षित बचाया गया. सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.
Orcas Attack Boats: किलर व्हेल्स के नाम कुख्यात ऑर्का मछलियों के एक समूह ने 13 सितंबर, 2025 को लिस्बन के पास दो नौकाओं पर हमला किया. इस घातक हमले के बाद एक नाव समुद्र में डूब गई लेकिन नाव पर सवार सभी लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया.
पुर्तगाल के नेशनल मैरीटाइम अथॉरिटी के अनुसार, पहली घटना फोंटे दा तेल्हा समुद्र तट के पास हुई, जहां एक पर्यटक नौका ‘ओशनव्यू’ पर ऑर्का ने हमला किया. इस नौका का मालिकाना नौटिक स्क्वाड नामक एक सेलिंग क्लब के पास था. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिखा कि ऑर्का ने नौका के निचले हिस्से को बार-बार टक्कर मारी, जिससे वह पानी में डूब गई.
पहली घटना
लिस्बन के मैरीटाइम सर्च एंड रेस्क्यू कोऑर्डिनेशन सेंटर को दोपहर 12:30 बजे सूचना मिली. कैस्काइस के लाइफगार्ड स्टेशन और लिस्बन पोर्ट कैप्टनसी की टीमें तुरंत सक्रिय हुईं. घटनास्थल पर पहुंचने पर पाया गया कि चालक दल शारीरिक रूप से स्वस्थ था और पास की एक अन्य पर्यटक नौका की मदद से उन्हें सुरक्षित निकाला गया.