Nagpur Samosa Viral Video: सोशल मीडिया पर नागपुर के एक एटीकेट कोच यानी शिष्टाचार प्रशिक्षक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें वे छात्रों को फोर्क और नाइफ से समोसा खाना सिखा रहे हैं. वीडियो में वेस्टर्न विंग्स स्पोकन इंग्लिश एंड पर्सनैलिटी डेवलपमेंट एकेडमी के फाउंडर अमोल अपने छात्रों को दिखाते हैं कि कैसे समोसे को कांटे और चाकू से काटकर छोटे टुकड़ों में बांटा जाता है और फिर फोर्क से खाया जाता है.
यह वीडियो सबसे पहले इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था, लेकिन जैसे ही यह एक्स पर पहुंचा, लोगों ने इसे ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई लोगों ने कहा कि यह तरीका 'अनावश्यक और ढोंग भरा' है. एक यूजर ने लिखा, 'पहला कौर लेने तक तो चटनी रिटायर हो जाएगी.' दूसरे ने मजाक में कहा, 'अगर कोई कहे कि समोसा ऐसे खाना है तो समझो गलत जगह आ गए हो, तुरंत भागो.'
कई यूजर्स ने मीम्स बनाकर इस वीडियो का मजाक उड़ाया और पारंपरिक भारतीय तरीके का समर्थन किया. एक यूजर ने लिखा, 'जितनी देर में उसने सिखाया, उतनी देर में मैंने दो समोसे खा लिए.' लोगों ने कहा कि समोसा हाथ से तोड़कर और चटनी में डुबोकर खाने का ही मजा है.
Samosa eating etiquette 🙂🗿 pic.twitter.com/TdZGjRlRQo
— Jeet (@JeetN25) October 14, 2025
यह पहली बार नहीं है जब किसी भारतीय स्नैक को वेस्टर्न एटीकेट में फिट करने की कोशिश की गई हो. अगस्त में दिल्ली की एक पर्सनैलिटी डेवलपमेंट कोच ने पानीपुरी को फोर्क और स्पून से खाने का वीडियो शेयर किया था, जिस पर लोगों ने जमकर विरोध जताया था. लोगों का कहना है कि भारतीय खाने की असली खूबसूरती उसके हाथों से खाने में है.
सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने लिखा कि हमें ब्रिटिश टेबल मैनर्स छोड़कर भारतीय भोजन वैसे ही खाना चाहिए जैसा हमारी संस्कृति ने सिखाया है. कुछ ने कहा कि इस तरह का वेस्टर्न स्टाइल हमारी पारंपरिक खाने की पहचान को कमजोर करता है. इससे पहले मई 2025 में एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें नौसेना के अफसर कमांडर नवीन पंडिता ने मसाला डोसा को फोर्क और नाइफ से खाने का तरीका दिखाया था. उस वीडियो पर भी लोगों ने इसी तरह की प्रतिक्रिया दी थी.