menu-icon
India Daily

'मेरे मामू अब मेरे शोहर हैं',पाकिस्तानी महिला के वीडियो ने सोशल मीडिया में मचाया बवाल

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें एक पाकिस्तानी महिला अपने मामा को खुद का शोहर बताती हैं. अब इस वीडियो पर एक्स यूजर जम कर प्रतिक्रिया दे रही हैं. 27 सेकेंड के इस वीडियो से बवाल मच गया है. दरअसल इस कपल को एक बेटी भी है. अब इस पोस्ट पर एक यूजर ने कहा, बच्चा क्या बुलाएगा उन्हें.वहीं एक यूजर ने लिखा, गजब की खूबसूरती है इस धर्म की पल-पल में बदल जाते हैं. मामू से जानू बन गए.

auth-image
Edited By: India Daily Live
Viral Photo
Courtesy: Twitter

कुछ भी वायरल हो रहे सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. दरअसल एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे पाकिस्तान के इस्लामाबाद का बताया जा रहा है. इसमें सुंदर सी लड़की बगल में खड़ी एक शख्स को खुद का शोहर बताती हैं. ऐसे में अब आप भी सोचेंगे कि आखिर इसमें ऐसा क्या है. जिससे कि हंसने या किसी तरह की प्रक्रिया देने की जरूरत है.

दरअसल वायरल हो रहे इस वीडियो में एक मुस्लिम दंपती ब्लॉग से बात करते हुए अपनी शादी की स्टोरी बताते हुए कहते हैं. 'मेरी पत्नी कजन की बेटी है तो वहीं बगल में खड़ी महिला भी उस शख्स को अपना मामू बताती हैं. इस वीडियो में आप देखेंगे कि पाकिस्तानी कपल खुद को कजन बताते हैं तो वहीं शख्स के बगल में खड़ी महिला कहती हैं कि पहले ये मेरे मामू थे और अब शोहर बन गए हैं. हमारी शादी को तीन साल हो गए हैं.

'मामू बन गए शोहर..'

महिला आगे बताती हैं कि 'मैं तो अभी भी कभी-कभी मजाक में इनसे कहती हूं मामा चॉकलेट लेते हैं तो ये कहते हैं कुछ तो शर्म को अब एक बेटी भी हो गई है'. बता दें कि वैसे तो मुस्लिम समाज में संबंधित रिश्तों में शादी करनी एक आम बात है लेकिन यह वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है इसलिए इस पर यूजर्स जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.

'मामा भांजी का रिश्ता भारत में बहुत पवित्र माना जाता है'

एक एक्स यूजर ने लिखा,'मामा भांजी का रिश्ता भारत में बहुत पवित्र माना है. भांजे और भांजियों को मामा और मामी के पैर कभी नहीं छूने चाहिए. शास्त्रों में भांजे-भांजियों को अति पूजनीय माना गया है, और अगर ये अपने मामा या मामी के पैर छूते हैं तो उल्टा उन्हें पाप लगता है.'

'मामू से जानू बन गए..'

वहीं एक ने कहा, बच्चा क्या बुलाएगा उन्हें.वहीं एक यूजर ने लिखा, गजब की खूबसूरती है इस धर्म की पल-पल में बदल जाते हैं. मामू से जानू बन गए