कुछ भी वायरल हो रहे सोशल मीडिया पर अब एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आपकी भी हंसी छूट जाएगी. दरअसल एक्स पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे पाकिस्तान के इस्लामाबाद का बताया जा रहा है. इसमें सुंदर सी लड़की बगल में खड़ी एक शख्स को खुद का शोहर बताती हैं. ऐसे में अब आप भी सोचेंगे कि आखिर इसमें ऐसा क्या है. जिससे कि हंसने या किसी तरह की प्रक्रिया देने की जरूरत है.
महिला आगे बताती हैं कि 'मैं तो अभी भी कभी-कभी मजाक में इनसे कहती हूं मामा चॉकलेट लेते हैं तो ये कहते हैं कुछ तो शर्म को अब एक बेटी भी हो गई है'. बता दें कि वैसे तो मुस्लिम समाज में संबंधित रिश्तों में शादी करनी एक आम बात है लेकिन यह वीडियो पाकिस्तान का बताया जा रहा है इसलिए इस पर यूजर्स जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं.
एक एक्स यूजर ने लिखा,'मामा भांजी का रिश्ता भारत में बहुत पवित्र माना है. भांजे और भांजियों को मामा और मामी के पैर कभी नहीं छूने चाहिए. शास्त्रों में भांजे-भांजियों को अति पूजनीय माना गया है, और अगर ये अपने मामा या मामी के पैर छूते हैं तो उल्टा उन्हें पाप लगता है.'
मेरे मामू थे, अब शोहर है !!
— Rishi Bagree (@rishibagree) November 9, 2024
pic.twitter.com/azdrbLH8j3
वहीं एक ने कहा, बच्चा क्या बुलाएगा उन्हें.वहीं एक यूजर ने लिखा, गजब की खूबसूरती है इस धर्म की पल-पल में बदल जाते हैं. मामू से जानू बन गए