menu-icon
India Daily

मुंबई में 8.5 करोड़ के विला की कीमत अचानक हुई 5 करोड़, वायरल वीडियो पर यूजर्स ने लिखा ‘हॉन्टेड हाउस’

मुंबई के पवई में स्थित एक 6 बीएचके रो विला का दाम अचानक 8.5 करोड़ से घटकर 5 करोड़ होने के बाद सोशल मीडिया पर चर्चा तेज हो गई है. वीडियो वायरल होने पर कई लोगों ने इसे 'हॉन्टेड' बताया है.

auth-image
Edited By: Kuldeep Sharma
pawai vila india daily
Courtesy: social media

मुंबई के पवई इलाके में एक शानदार 6 बीएचके रो विला इन दिनों सोशल मीडिया पर जबरदस्त चर्चा का विषय बना हुआ है. वजह है इसकी कीमत में अचानक आई भारी गिरावट, जिसने लोगों को हैरान कर दिया. 

विला का दाम 8.5 करोड़ रुपये से सीधे 5 करोड़ रुपये कर दिया गया, जिसके बाद लाखों लोग ऑनलाइन इस घर को लेकर सवाल पूछने लगे. इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो में घर का शांत माहौल और लंबे समय तक खाली पड़ा रहना भी यूजर्स की उत्सुकता बढ़ा रहा है.

वायरल वीडियो ने बढ़ाई रहस्य की परतें

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में विला को एक पुराने, आकर्षक और यूरोपियन स्टाइल वाले बंगले की तरह दिखाया गया है. इंस्टाग्राम पर match.squares द्वारा साझा किए गए इस क्लिप में घर के बड़े ड्रॉइंग रूम, विशाल किचन और लंबे समय से बंद पड़े कमरों को दिखाया गया है. वीडियो में बताया गया कि विला काफी समय से बंद था, लेकिन इसकी वजह का कोई स्पष्ट कारण सामने नहीं आया है.

कीमत में अचानक इतनी बड़ी गिरावट क्यों?

लोग सबसे ज्यादा इसी बात पर हैरान हैं कि इतने बड़े, सुसज्जित और प्राइम लोकेशन वाले विला की कीमत एकदम इतनी कम कैसे कर दी गई. पवई जैसे हाई-डिमांड रियल एस्टेट क्षेत्र में 3.5 करोड़ रुपये की कटौती लोगों को अटपटी लगी. कई यूजर्स ने टिप्पणी की कि शायद लंबे समय से बंद रहने के कारण कीमत घटाई गई होगी, जबकि कुछ ने अनुमान लगाया कि मालिक इसे जल्दी बेचना चाहता है.

यूजर्स बोले- ‘ये घर हॉन्टेड लगता है’

वीडियो पर आए कमेंट्स ने इस प्रॉपर्टी को और चर्चा में ला दिया. कई लोगों ने मजाक-मजाक में इसे 'हॉन्टेड हाउस' तक कह दिया. कुछ यूजर्स ने लिखा कि इतने लंबे समय तक किसी विला का खाली रहना असामान्य है, जबकि कुछ ने घर के शांत और अलग-थलग दिखाई देने वाले माहौल पर भी सवाल उठाए. हालांकि, वायरल वीडियो में कहीं भी ऐसी कोई जानकारी नहीं दी गई कि घर में कोई अजीब घटना हुई हो.

पवई की प्रॉपर्टी में बड़े गार्डन की चर्चा

वीडियो में दिखाया गया कि यह विला अन्य आसपास के बंगलों की तुलना में कहीं बड़ा गार्डन स्पेस रखता है. मुंबई जैसे शहर में इतनी खुली जगह मिलना बेहद दुर्लभ माना जाता है. इसी वजह से प्रॉपर्टी की चर्चा और भी तेज हो गई. कई लोगों ने कहा कि इतने अच्छे लोकेशन और विशाल क्षेत्र वाला घर 5 करोड़ में मिलना वास्तव में हैरान करने वाला सौदा है.

रियल एस्टेट विशेषज्ञ क्या कहते हैं?

रियल एस्टेट से जुड़े लोगों के अनुसार, किसी प्रॉपर्टी की कीमत का गिरना कई वजहों से हो सकता है- जैसे मार्केट कंडीशन, कानूनी प्रक्रियाओं में देरी, या मालिक का तुरंत बेचना चाहना. उनका मानना है कि सोशल मीडिया पर उठ रहे 'हॉन्टेड' जैसे दावे महज कयास हैं और इनका कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है. हालांकि, प्रॉपर्टी के लंबे समय से बंद रहने की बात लोगों की उत्सुकता को और बढ़ा रही है.