New Year 2026

मगरमच्छ का निवाला बनने वाला था साथी बंदर, वीडियो में देखें हमले से बचाने के लिए कैसे बंदरों की फौज ने नदी में लगाई छलांग

ओडिशा के केंद्रपाड़ा में बंदरों के एक झुंड ने घायल साथी को मगरमच्छ से बचाने के लिए नदी में छलांग लगा दी. इस भावुक घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है और लोग जानवरों की एकजुटता की सराहना कर रहे हैं.

Gemini AI
Kanhaiya Kumar Jha

नई दिल्ली: ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले से सामने आई एक घटना ने सोशल मीडिया यूजर्स को भावुक कर दिया है. यहां बंदरों के एक झुंड ने अपने घायल साथी को बचाने के लिए जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी. कहा जा रहा है कि उनके साथी पर एक मगरमच्छ ने हमला किया था. यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो ने जानवरों के बीच आपसी लगाव और साहस की नई मिसाल पेश की है.

दरअसल, यह घटना ओडिशा के केंद्रपाड़ा जिले के महाकालपाड़ा ब्लॉक की खरिनसी पंचायत क्षेत्र की बताई जा रही है. यहां घालिया नदी के किनारे लगभग 12,000 एकड़ में फैला एक विशाल मैंग्रोव जंगल मौजूद है. यह इलाका वन विभाग के संरक्षण में है और जैव विविधता के लिए जाना जाता है. जंगल में बड़ी संख्या में बंदर रहते हैं और नदी में मगरमच्छों की मौजूदगी भी आम बात है.

कैसे हुआ हादसा?

स्थानीय लोगों के मुताबिक, एक बंदर नदी के किनारे बैठकर पानी पी रहा था. इसी दौरान पानी में छिपे एक मगरमच्छ ने अचानक उस पर हमला कर दिया. हमला इतना तेज था कि बंदर बुरी तरह घायल हो गया. उसकी चीखें सुनकर आसपास पेड़ों पर मौजूद दूसरे बंदर सतर्क हो गए और तुरंत नदी की ओर दौड़ पड़े.

साथी को बचाने के लिए जान की बाजी

अपने साथी को खतरे में देखकर बंदरों का झुंड बिना रुके नदी में कूद पड़ा. आम तौर पर बंदर पानी और मगरमच्छों से दूरी बनाए रखते हैं, लेकिन इस बार उन्होंने डर को नजरअंदाज कर दिया. बंदरों ने मगरमच्छ का पीछा किया और घायल साथी को बचाने की कोशिश की. कुछ बंदर नदी पार कर दूसरे किनारे तक पहुंच गए और मगरमच्छ को ढूंढते रहे. यह दृश्य इंसानी रिश्तों जैसी भावना को दर्शाता है.

वीडियो हुआ वायरल

इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद एक व्यक्ति ने अपने मोबाइल फोन से रिकॉर्ड कर लिया. वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे बंदर एकजुट होकर अपने साथी के लिए जोखिम उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है. लाखों लोग इसे देख चुके हैं और बंदरों की बहादुरी, निस्वार्थता और आपसी लगाव की तारीफ कर रहे हैं.