Meerut Chain Snatching Viral Video: मेरठ के नौचंदी थाना क्षेत्र में एक डॉक्टर के साथ चेन स्नैचिंग की घटना का वीडियो सामने आया है. डॉक्टर अपने पालतू को सैर कराने के लिए बाहर निकला था. इस दौरान बाइक सवार चोर ने डॉक्टर के गले से सोने की चैन छीन ली. इस दौरान डॉक्टर जमीन पर गिर गया और घायल हो गया.
बाइक सवार लुटेरा मौके से फरार हो गया. यह पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हो गया. अब यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो रहा है. डॉक्टर का नाम डॉ. आर. के. तोमर है जो शास्त्री नगर डी ब्लॉक में रहते हैं.
उत्तर प्रदेश : जिला मेरठ में बाइकर्स बदमाश ने डॉक्टर RK तोमर से सोने की चेन लूट ली। इस दौरान वो सड़क पर गिर गए। Video देखिए... pic.twitter.com/Cd9nMiVxgh
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) March 22, 2025Also Read
- Chhaava Box Collection Day 36: छावा की दहाड़ से गूंज उठा बॉक्स ऑफिस, विक्की कौशल की फिल्म ने 36वें दिन कमाए इतने करोड़
- Heathrow Airport: हीथ्रो एयरपोर्ट पर ब्लैकआउट! बिजली गुल होने से उड़ानें ठप, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
- IPL 2025: वरूण चक्रवर्ती ने विराट कोहली को दी चेतावनी, बोले- 'उनके खिलाफ मैं वही करूंगा जो...'
वीडियो में साफ दिखाई दे रही है कि डॉक्टर अपने पालतू कुत्ते घूमा रहा होता है. इसी दौरान स्पोर्ट्स बाइक पर सवार लुटेरा तेज रफ्तार से पीछे से आता है और डॉक्टर की सोने की चेन गले से छीन लेते है. सोने की चेन छीनकर लुटेरा मौके से फरार हो जाता है. घटना के दौरान लुटेरे ने हेलमेट पहना होता है जिससे उसका चेहरा दिखता है.
घटना के बाद डॉ. तोमर ने नौचंदी थाने में शिकायत दर्ज करवाई. वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू की. लुटेरे के बारे में पता करने के लिए पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की. इलाके के मौजूद लोग घटना के बाद जल्द से जल्द लुटेरे की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस का कहना है कि वह जल्द दी आरोपी को पकड़ लेंगे और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.